कन्नूर के पुलिस अधीक्षक राहुल आर नायर को इस बात की शिकायतंे मिल रही थीं कि ये पुलिसकर्मी ट्रक वालों खासकर नियमों का उल्लंघन कर बालू ढ़ो रहे ट्रक वालों से रिश्वत मांगते हैं। उसके बाद उन्हांेने जाल बिछाया और फिर वे रंगे हाथों पकड़े गए।
कल तड़के नायर एवं दो पुलिसकर्मी लुंगी और फटी पुरानी शर्ट पहनकर एक ट्रक पर बैठ गए जो बालू लेकर निर्माण स्थल पर जा रहा था। ट्रक मालाप्पुरम के पोन्नाई से कन्नूर जिले के मट्टानूर जा रहा था। उसके पास सभी जरूरी कागजात थे।
जब ट्रक ने कन्नूर जिले में प्रवेश किया तब थलास्सेरी में सब इंसपेक्टर और दो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे जांच के लिये रोका और लेकिन उन्हें कुछ गलत नहीं मिला। ट्रक के केबिन में बैठे नायर ने उनसे कहा कि उत्सर्जन प्रमाणपत्र तो है ही नहीं । इस पर पुलिस पार्टी ने कहा कि 1000 रूपए जुर्माना भरो या 100 रूपए में बात रफा-दफा करो।
भाषा