facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

आचार संहिता लागू होने का असर होगा विकास परियोजनाओं पर

Last Updated- December 11, 2022 | 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते लागू की गई आदर्श आचार संहिता के बाद हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम प्रभावित होगा।
प्रदेश के कई जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों का काम रुकेगा तो राजधानी लखनऊ में गोमती किनारे प्रस्तावित ग्रीन कारीडोर का काम प्रभावित होगा। गोरखपुर मेट्रो सहित कई अन्य बड़ी परियोजनाओं पर भी काम अब विधानसभा चुनावों के बाद ही शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक आचारा संहिता लग जाने से अकेले राजधानी में ही करीब 4,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का काम प्रभावित होगा जिनमें राष्ट्र प्रेरणा स्थल, ग्रीन कारीडोर, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण और समाजवादी आवासों की मरम्मत का काम शामिल है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक गोमती नदी के किनारे राजधानी में प्रस्तावित ग्रीन कारीडोर का निर्माण 3,000 करोड़ रुपये की लागत से होना है। इसके लिए जमीन चिह्नित होने के साथ ही लेआउट भी तैयार कर लिया गया था। इसी महीने इस परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित की जानी थी पर अब इस पर ब्रेक लग गया है। इसी तरह राष्ट्र प्रेरणा स्थल स्मारक के 118 करोड़ रुपये की परियोजना पर भी फिलहाल रोक लग गई है। राजधानी में 4512 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण 270 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना था जिसकी निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी, पर अभी निर्माण एजेंसी का नाम तय नहीं हो पाया था। अब इस परियोजना पर भी काम चुनावों के बाद शुरू किया जाएगा। राजधानी में समाजावदी आवास योजना के मकानों की मरम्मत का काम भी  आचार संहिता के चलते प्रभावित हुआ है।

First Published - January 9, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट