facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांवGrok Controversy: एक्सपर्ट का दावा — ऐसे विषयों से निपटने के लिए अलग AI नियम बनाने की जरूरतNATO का गठन क्यों हुआ था और ट्रंप का ग्रीनलैंड पर जोर देना कैसे इस गठबंधन की परीक्षा ले रहा है?Q3 Results, US टैरिफ से लेकर महंगाई के आंकड़े तक; इस हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा?स्मार्टफोन सिक्योरिटी पर सख्ती: सोर्स कोड शेयरिंग से कंपनियों में बेचैनी, Apple-Samsung ने जताई आपत्तिPre-budget Meet: विकसित भारत के लिए राज्यों का जोर, फंडिंग में समानता और निवेश बढ़ाने की अपीलUpcoming IPOs: निवेशक पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते आएंगे कुल 6 IPOs, लिस्टिंग पर भी रहेगी नजरTATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहारा

भाजपा का परचम, सपा का सूपड़ा साफ

Last Updated- December 11, 2022 | 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 विधान परिषद सीटों के लिए हुए चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जबरदस्त सफलता हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भाजपा ने इन चुनावों में 36 में से 33 सीटें जीत लीं हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है जहां निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है। इस चुनाव के बाद भाजपा का उत्तर प्रदेश विधानसभा के साथ विधान परिषद में भी बहुमत हो गया है। विधान परिषद की 100 सीटों में अब भाजपा के 67 सदस्य हो गए हैं। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 36 विधान परिषद सीटों में नौ पर पहले ही भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 27 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान और मंगलवार को मतगणना हुई। भाजपा को इन चुनावों में 36 में से 33 सीटों पर सफलता मिली है जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के हाथ लगी हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव के क्षेत्र आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा को हराया है जबकि सपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा है। प्रतापगढ़ जिले में बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह को जीत मिली है और भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में निर्दलीयों को जीत मिली है जबकि बाकी सभी जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम पहराया है। मंगलवार की जीत के बाद भाजपा का विधानसभा के साथ ही विधानपरिषद में भी बहुमत हो गया है। उत्तर प्रदेश में 1982 के बाद किसी भी दल को दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त हुआ है। अब उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में भाजपा के 67 सदस्य हो गए हैं। सपा के पास 17, बसपा चार, अपना दल, निषाद पार्टी व कांग्रेस के एक-एक सदस्य हैं। दो सदस्य शिक्षक दलों और पांच निर्दलीय सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य होते हैं। वर्तमान में भाजपा के कुल 34 विधानपरिषद सदस्य थे।  

First Published - April 12, 2022 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट