facebookmetapixel
7 साल बाद IHH को सेबी से मंजूरी, Fortis Healthcare में ओपन ऑफर की राह खुलीSBI Car Loan: धनतेरस-दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई कार? ऑनरोड कीमत का 100% तक मिल जाएगा लोन; समझें पूरी प्रक्रियाभारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार में

भारतीय पूंजीवाद के लिए परीक्षा की अहम घड़ी

अदाणी संकट भारतीय पूंजीवाद के लिए सबसे बड़ी परीक्षा की घड़ी है। अब तक हम इससे निपटने में पूरी तरह सफल रहे हैं।

Last Updated- February 05, 2023 | 10:55 PM IST

इस सप्ताह का हमारा आलेख गौतम अदाणी के बारे में नहीं है। यह भारतीय पूंजीवाद के बारे में है। यह अवसर आजाद भारत के इतिहास में भारतीय पूंजीवाद की सबसे कठिन परीक्षा की घड़ी है। ब​ल्कि कहें तो सन 1991 के बाद यह पहला मौका है जब उसे इतनी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। सन 1991 में भारतीय बाजारों का विस्तार और आधुनिकीकरण शुरू होने के बाद समय-समय पर कई चुनौतियां सामने आती रही हैं।

इनमें हर्षद मेहता, केतन पारेख, फेयरग्रोथ तथा अन्य मामले शामिल हैं। इन सभी ने भारतीय बाजारों तथा नए पूंजीवाद के लिए अत्यंत अहम माने जाने वाले आम निवेशकों के सामने खतरा उत्पन्न किया। हर मौके पर संसद में बहस हुई लेकिन उसके बाद निवेशक भी आए और धोखाधड़ी करने वाले जेल भी गए, भले ही कुछ समय के लिए। परंतु उस दौर में और वर्तमान में पांच अहम अंतर हैं:

  •  उनमें से कोई संकट तक नहीं उत्पन्न हुआ था जब भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था वैश्विक व्यवस्था से जुड़ चुकी थी।
  •  वे घरेलू बाजार के संकट थे जहां घरेलू स्तर पर वित्तीय या नियामकीय हस्तक्षेप या वित्त मंत्रालय के एक फोन भर से चीजें ठीक हो सकती थीं। परंतु ताजा संकट पूरी तरह
    वै​श्विक बाजारों में घटित हो रहा है और खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की इस पर नजर है।
  •  पुराने संकट मसलन केतन पारेख का उदाहरण याद करें तो उन अवसरों पर भारतीय कंपनियों का ज्यादातर कारोबार भारत में होता था। परंतु इस बार मामला वै​श्विक कारोबार का है।
  • अतीत के संकट यहीं उत्पन्न हुए और उनका भेद खोलने वाले ​व्हिसलब्लोअर या खोजी पत्रकार भारतीय ही थे। इस बार संकट की शुरुआत एक छोटे से विदेशी संस्थान के कारण हुई है।​
  • पांचवां और सबसे अहम अंतर यह है कि इस बार संकट किसी ​व्हिसलब्लोअर या किसी कार्यकर्ता टाइप शेयर धारक की वजह से नहीं आया है। ब​ल्कि ऐसा करने वाले विशुद्ध रूप से मुनाफा कमाने वाले हैं जिन्हें शॉर्ट सेलर कहा जाता है। वे जिस कंपनी के शेयर में निवेश कर रहे होते हैं उसके शेयरों की कीमत कम करने में उनका सीधा स्वार्थ होता है। वे ऐसा अमेरिकी कारोबार वाले बॉन्ड्स और गैर भारतीय कारोबार वाले डेरिवेटिव की शॉर्ट सेलिंग करके करते हैं।

पांचवीं वजह को सबसे अहम इसलिए मानते हैं कि जब विदेशी हमारी कंपनियों में निवेश करते हैं, जब हमारी कंपनियां विदेशों में सूचीबद्ध होती हैं, जब दुनिया हमारी प्रशंसा करती है, जब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और पोर्टफोलियो विदेशी निवेश के आंकड़े बढ़ते हैं तो हम सब इस बात का जश्न मनाते हैं। लेकिन क्या हम इसके साथ ही नकारात्मक खबरों के लिए भी तैयार रहते हैं?

पहली बात यह कि हमारी सरकार, वित्तीय संस्थान अथवा नियामक बाजार नामक इस श​क्तिशाली संस्था को प्रभावित नहीं कर सकते। दूसरा, यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि बाजार में अपेक्षाकृत नए नजर आने वाले ​खिलाड़ी भी आपके सबसे बड़े समूहों में से एक को पछाड़कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। अच्छी पूंजीवादी व्यवस्था में बाजार का नजरिया राष्ट्रवादी नहीं होता। अगर पैसे का कोई रंग नहीं होता तो उसका कोई देश भी नहीं होता। बाजार के ​खिला​ड़ियों को सबसे अ​धिक प्यार अपने पैसे से होता है। सारी राष्ट्रीय, राजनीतिक और वैचारिक वफादारियां उसके बाद आती हैं।

इन्हीं वजहों से हम मौजूदा संकट को भारतीय पूंजीवाद की सबसे कठिन परीक्षा कह रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर बाजार का पहला पूरा सप्ताह बीता है और हम कह सकते हैं कि अब तक तो भारतीय पूंजीवाद इस परीक्षा में सफल रहा है। ब​ल्कि उसे 10 में से 10 अंक मिले हैं।

संकट को करीब दो सप्ताह हो चुके हैं। किसी नियामकीय संस्थान ने बाजार में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया। ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे अदाणी समूह को इस झटके को झेलने में मदद मिले। समूह को उसके हाल पर छोड़ दिया गया। ज्यादा से ज्यादा यही हुआ कि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने समझदारी दिखाते हुए मार्जिन भुगतान बढ़ा दिया ताकि सटोरिया गतिवि​धियों में इजाफा न हो। भारी अ​स्थिरता में एनएसई ऐसा ही करता है। अदाणी समूह ने जहां कहा कि यह भारत और उसके संस्थानों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया विदेशी षडयंत्र है, वहीं सरकार, वित्त मंत्रालय, नियामक तथा सत्ताधारी दल ने इस मामले में मोटे तौर पर खामोशी ही बरती।

अगर देश का सत्ता प्रतिष्ठान जो पांच दशकों का सबसे मजबूत सत्ताधारी दल है वह ऐसी हालत में इस तरह प्रतिक्रिया देता है कि यहां जो भी हो वह बाजार और कॉर्पोरेट के बीच होना चाहिए तो यह भारतीय पूंजीवाद परिपक्व हुआ है। मानो ‘कानून को अपना काम करने दो’ की जगह ‘बाजार को अपना काम करने दो’ नया मंत्र बन गया हो।

इसके उलट सोचिए अगर भारतीय सत्ता तंत्र इतना मजबूत नहीं होता और वह आज वही करता जो वह तब करता जब हमारी राजनीतिक अर्थव्यवस्था इतनी विकसित न होती तो क्या होता। तब कारोबार निरस्त किया जाता और लालची तथा अनैतिक शॉर्ट सेलर्स के ​खिलाफ जांच शुरू की जाती।

ऐसे किसी कदम की आहट भी भारतीय बाजारों और वै​श्विक भरोसे को भारी क्षति पहुंचाती जबकि हमारी अर्थव्यवस्था और पूंजीवाद उसी के भरोसे पर आगे बढ़ रहे हैं। कृपया ऐसी बातों को यह कहकर मूर्खतापूर्ण न करार दें कि ऐसा कुछ नहीं होगा। वोडाफोन पर अतीत से प्रभावी कर लगाने के कारण वैश्विक भरोसे को जो नुकसान पहुंचा, उसके जख्म अभी ताजा है।

पूंजीवाद को अपनाने के साथ ही यह सच भी स्वीकारना जरूरी है कि घाटे भी मुनाफे के समान ही कारोबार का हिस्सा हैं। कोई ऐसा कानून नहीं बना सकता कि बाजार सिर्फ मुनाफा ही कमा कर दे। यही वजह है कि म्युचुअल फंड विक्रेता बार-बार चेतावनी दोहराते हैं कि ये उत्पाद बाजार जो​खिमों के अधीन हैं। यह भी एक वजह है कि सरकार इ​क्विटी और इ​​क्विटी म्युचुअल फंड पर सामान्य से कम पूंजीगत लाभ कर वसूलती है।

ऐसे में आम लोगों के लिए सबक यही है कि आपके टी-20 मैच के सीधे प्रसारण के बीच बार-बार यह चेतावनी प्रसारित हो तो चिढ़ें नहीं। घाटा भी मुनाफे की तरह ही बाजार का हिस्सा है। हिंडनबर्ग ने केवल यह बात रेखांकित की है कि अगर आप शॉर्ट सेलर हैं और आपके पास सही जानकारियां हैं तो आप किसी के नुकसान से मुनाफा कमा सकते हैं।

बाजार के इतना ताकतवर होने की वजह यह है, खासकर भारत जैसे विशाल देश में इसके श​क्तिशाली होने की वजह यह है कि इसे किसी व्य​क्ति से नहीं पहचाना जा सकता ब​ल्कि यह एक विशाल समूह है। जरा विचार कीजिए गोपनीय लोगों की एक भीड़ की जिसने करोड़ों रुपये का निवेश किया हो। आंकड़ों में सुरक्षा है और अपने पैसों से प्यार करने की प्रवृ​त्ति जो बाजार को संचालित करती है वह इसे और मजबूत बनाती है।

लोग किसी भी ईश्वर को पसंद करें, किसी राजनीतिक दल को वोट दें और दूसरे को नकारें, फुटबॉल को प्यार करें या आईपीएल को लेकिन वे इनमें से किसी भी बात का असर बाजार को लेकर अपने चयन पर नहीं पड़ने देंगे।

यहां इकलौती चीज जो मायने रखती है वह है पैसा। नि​श्चित रूप से मैं गलत चयन कर सकता हूं लेकिन ऐसा कभी मेरी राजनीति, धर्म या निष्ठाओं की वजह से नहीं होगा। यही वजह है कि पैसा या अर्थ सबसे अधिक धर्मनिरपेक्ष ईश्वर के समान है और बाजार को सबसे श​क्तिशाली साम्राज्य बनाता है।

कम से कम पूंजीवादी दुनिया में तो ऐसा ही है। अगर आप बाजार में हैं, भले ही आप कॉर्पोरेट हैं, कारोबारी समूह हैं, ब्रोकर हैं, बैंकर हैं या सामान्य कारोबारी अथवा निवेशक, और बाजार के बुनियादी कायदों को बहुत अच्छी तरह जानते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपका कद चाहे जितना हो, बाजार हमेशा आपसे ऊपर रहेगा।

इस दौर में बाजार जीता है लेकिन अभी भी गौतम अदाणी को तय करना है कि वह हारे हैं अथवा नहीं। हार स्वीकार करने का अर्थ होगा बाजार के साथ लड़ाई जारी रहेगी। दूसरा तरीका यह है कि इस झटके को विनम्रता से स्वीकार किया जाए और बाजार में एक बुरा दिन मान लिया जाए। अच्छे और मुनाफा तथा संप​त्ति अर्जन वाले कारोबारों पर ध्यान देना चाहिए तथा टूटी-बिखरी चीजों को संवारना चाहिए। इन सबके बीच उम्मीद करनी चाहिए कि बाजार एक बार फिर आपको प्यार करेगा। यही अच्छा पूंजीवाद होगा।

First Published - February 5, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट