शेयर बाजार

Smallcap Stock: 5 साल में 350% से अधिक रिटर्न, कंपनी अब कर रही बड़ी तैयारी, शुक्रवार को फोकस में रहेंगे शेयर

कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने के कई विकल्पों को मंजूरी दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 02, 2025 | 2:57 PM IST

Smallcap Stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक कृषिवल फूड्स (Krishival Foods) शुक्रवार (3 अक्टूबर) को निवेशकों के फोकस में रह सकते है। कंपनी के बोर्ड ने पूंजी जुटाने के विभिन्न विकल्पों को मंजूरी दी है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी निकट भविष्य में फंडरेज़िंग की योजना बना रही है।

कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने के कई विकल्पों को मंजूरी दी है। इसमें फर्दर पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू, क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट), डेट इश्यू, प्रेफरेंशियल इश्यू या अन्य कोई तरीका शामिल हो सकता है।

फंडरेज़िंग कमेटी का गठन

कंपनी ने यह भी बताया कि उसके बोर्ड ने एक फंडरेज़िंग कमेटी का गठन भी किया है। इससे पहले 27 सितंबर को कंपनी ने बताया था कि बोर्ड पूंजी जुटाने के विकल्पों पर विचार करने के लिए बैठक करेगा और एक समिति का गठन करेगा।

इस बीच, काजू-बादाम और ड्राई फ्रूट प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी कृषिवल फूड्स को त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। यह उम्मीद हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती के चलते जताई जा रही है। 22 सितंबर 2025 से ब्राज़ील नट्स, बादाम, पिस्ता और अन्य ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं। इसके साथ ही आइसक्रीम पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है।

Krishival share Performance

कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में लगभग 369 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद साल की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक 88 फीसदी तक चढ़ चुका है। इस साल 11 अगस्त को इसका 52 वीक लो 355 रुपये रहा। इसके बाद शेयर में तेज़ रिकवरी देखने को मिली और 18 सितंबर को यह 471.25 रुपये के हाई लेबल पर पहुंच गया।

First Published : October 2, 2025 | 2:39 PM IST