आपका पैसा

घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा है

होम लोन की ब्याज दरें फिलहाल स्थिर रहने की संभावना है। ऐसे में बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFCs) की ओर से उपलब्ध अलग-अलग होम लोन विकल्पों पर एक नजर डालते हैं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 24, 2026 | 11:17 AM IST

रियल एस्टेट बाजार पिछले कुछ समय से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। घरों की कीमतों में तेजी आई है, जिसकी बड़ी वजह बढ़ती आमदनी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल में की गई ब्याज दरों में कटौती है, जिससे लोन सस्ते हुए हैं।

अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अलग-अलग बैंकों और लेंडर्स की होम लोन ब्याज दरों की तुलना करना जरूरी है। दरअसल, यह होम लोन लेने का अच्छा समय हो सकता है, क्योंकि इस वित्त वर्ष के अंत तक केंद्रीय बैंक के पास अधिकतम एक छोटी और दर कटौती की ही गुंजाइश मानी जा रही है।

यहां Paisabazaar के आंकड़ों के आधार पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के साथ-साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की सबसे बेहतर होम लोन ब्याज दरें दी गई हैं।

First Published : January 24, 2026 | 11:17 AM IST