बाजार

दशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेट

ब्रोकरेज का कहना है कि अगर स्टॉक थोड़ी गिरावट लेकर 395 रुपये तक आए, तो इसे खरीदने का अच्छा मौका है। स्टॉक ने चार्ट पर “फ्लैग एंड पोल” पैटर्न दिखाया है

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- October 02, 2025 | 9:39 AM IST

Dussehra Pick 2025: नवरत्न डिफेंस पीएसयू Bharat Electronics Limited (BEL) का स्टॉक इस समय लगभग 404 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग के दशहरा 2025 के लिए इसे टॉप पिक बनाया है।  ब्रोकरेज का कहना है कि अगर स्टॉक थोड़ी गिरावट लेकर 395 रुपये तक आए, तो इसे खरीदने का अच्छा मौका है। स्टॉक ने चार्ट पर “फ्लैग एंड पोल” पैटर्न दिखाया है। इसका मतलब है कि लंबे समय तक कीमत स्थिर रही, फिर तेज बढ़त आई (इसे ‘पोल’ कहते हैं) और फिर थोड़ी स्थिरता बनी (इसे ‘फ्लैग’ कहते हैं)। यह पैटर्न बताता है कि बाजार में खरीदारी की भावना मजबूत है।

BEL स्टॉक के तकनीकी संकेत क्या कह रहे हैं?

ब्रोकरेज के मुताबिक, BEL अपने 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि स्टॉक में ऊपर बढ़ने की क्षमता है। RSI इंडिकेटर 62.10 पर है, जो खरीददारों के पक्ष में है। अगर स्टॉक ₹410 के ऊपर क्लोज करता है, तो यह और ऊपर बढ़ सकता है और अगले टारगेट ₹444 और ₹480 तक हो सकते हैं।

BEL निवेशकों के लिए मौके क्या हैं?

ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशक इस समय ₹404 पर स्टॉक खरीद सकते हैं। अगर कीमत थोड़ी गिरकर ₹395 तक आती है, तो इसे और खरीदने का अवसर है। नीचे की तरफ ₹380 का मजबूत सपोर्ट है; अगर यह टूटता है, तो थोड़ी कमजोरी देखने को मिल सकती है। लेकिन इस स्तर के ऊपर बने रहने पर स्टॉक में ऊपर बढ़ने की उम्मीद बनी रहती है।

चार्ट और तकनीकी संकेतों को देखकर कहा जा सकता है कि यह स्टॉक पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अच्छा मौका है। दशहरा 2025 पिक के रूप में इसे चुना गया है। ब्रेकआउट और तेजी वाली रैली के चलते निवेशक मीडियम और लॉन्ग टर्म दोनों में फायदा उठा सकते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है।  बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : October 2, 2025 | 8:39 AM IST