facebookmetapixel
ईरान की हालात चिंताजनक: भारत ने अपने नागरिकों को यात्रा नहीं करने की सलाह दीInfosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थान

WeWork India IPO: ₹3000 करोड़ का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं?

WeWork IPO: कंपनी ने प्राइस बैंड 615 से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया है और लॉट साइज 23 शेयरों का रखा गया है।

Last Updated- October 03, 2025 | 4:56 PM IST
IPO

WeWork India IPO: फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (3 अक्टूबर) को खुल गया। निवेशक मंगलवार यानी 7 अक्टूबर तक इस आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने अपने प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर रखा है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये जुटाने है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर है। यानी इसमें 4.63 करोड़ इक्विटी शेयर पेशकश पर रखे जाएंगे और कोई फ्रेश इश्यू जारी नहीं किया जाएगा।

कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले 1 अक्टूबर 2025 को एंकर इन्वेस्टर्स से 1,348 करोड़ रुपये जुटा लिए। इसमें 67 घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया। कंपनी ने 648 रुपये प्रति शेयर के भाव 2.08 करोड़ शेयर अलॉट किए। एंकर बुक में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, और कैनरा रोबेको म्यूचुअल फंड जैसे बड़े म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया। वैश्विक निवेशकों में गोल्डमैन सैक्स फंड, व्हाइटओक कैपिटल, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स (Wanda) और Allianz Global Investors जैसे नाम प्रमुख रहे।

बता दें , वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट की शुरुआत 2017 में हुई थी। भारत में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। कंपनी कस्टम-डिजाइन बिल्डिंग्स, एंटरप्राइज ऑफिस सूट्स, मैनेज्ड ऑफिसेस, को-वर्किंग स्पेस और हाइब्रिड डिजिटल सोल्यूशन जैसी सर्विसेज देने में एक्सपर्टीज रखती है।

यह भी पढ़ें: Fabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

WeWork India IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

एसबीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवर्क इंडिया भारत में वीवर्क ब्रांड की एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है। इसका वीवर्क ग्लोबल के साथ मजबूत साझेदारी है। वीवर्क ग्लोबल 35 देशों में 600 से अधिक लोकेशंस पर कार्यरत है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ₹648 के ऊपरी प्राइस बैंड पर यह इश्यू FY25 के लिए 50.1x के P/E मल्टीपल पर वैल्यू किया गया है। यह मूल्यांकन मौजूदा स्तर पर उचित (fairly valued) लगता है। हम कंपनी पर ‘न्यूट्रल’ राय बनाए रखते हैं। लिस्टिंग के बाद इसके प्रदर्शन को करीब से मॉनिटर करेंगे।

आनंद राठी ने IPO को ‘सब्सक्राइब फॉर लॉन्ग टर्म’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी की FY25 के लिए P/S वैल्यू 4.4x है। इस आधार पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप ₹8,684.7 करोड़ बनता है। कंपनी प्रमुख शहरों में विस्तार कर रही है। यह एंटरप्राइज़ क्लाइंट्स और डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस कर रही है। Q1FY26 में नेट मेंबरशिप फीस का 60.6% एंटरप्राइज़ क्लाइंट्स से आया है।

यह भी पढ़ें: 7 अक्टूबर से खुलेगा LG Electronics India IPO, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

WeWork India IPO GMP

बाजार की नॉन-ऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, ग्रे मार्केट में वीवर्क इंडिया के शेयर 648 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 663 रुपये यानी 15 रुपये या 2.3 फीसदी पर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

WeWork India IPO Details

आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। जबकि 10 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व है।

विवरण जानकारी
इश्यू की शुरुआत की तारीख 03 अक्टूबर 2025
इश्यू की समाप्ति की तारीख 07 अक्टूबर 2025
प्राइस बैंड (₹) ₹615 – ₹648
ऑफर फॉर सेल (₹ करोड़) ₹3,000 (ऊपरी प्राइस बैंड पर)
फ्रेश इश्यू (₹ करोड़) नहीं (केवल OFS)
कुल इश्यू साइज (₹ करोड़) ₹3,000  (ऊपरी प्राइस बैंड पर)
कुल शेयरों की संख्या 4,62,96,296
फेस वैल्यू (₹) ₹10.0
पोस्ट इश्यू मार्केट कैप (₹ करोड़) ₹8,242 – ₹8,685
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) JM Financial Ltd, ICICI Securities Ltd,
Jefferies India Pvt Ltd, Kotak Mahindra Capital Co. Ltd, 360 ONE WAM Ltd.
रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt Ltd
बिड लॉट 23 शेयर और उसके गुणज में
क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 75%
रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित 10%
एनआईआई के लिए आरक्षित 15%

वीवर्क इंडिया आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। डिमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट 9 अक्टूबर 2025 को मिलेगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग की संभावित तिथि 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी ने प्राइस बैंड 615 से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया है और लॉट साइज 23 शेयरों का रखा गया है। एक रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। इस इश्यू का रजिस्ट्रार MUFG Intime India है।

First Published - October 3, 2025 | 1:35 PM IST

संबंधित पोस्ट