facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

LG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचल

LG Electronics IPO: एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ के तहत 10.18 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। यह कंपनी के लगभग 15 फीसदी हिस्से के बराबर हैं।

Last Updated- October 01, 2025 | 4:18 PM IST
LG Electronics IPO

LG Electronics India IPO: टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ जल्द ही खुलने जा रहा है। कंपनी ने अपने 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 7 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 9 अक्टूबर तक इस अप्लाई को सब्सक्राइब कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए बोली 6 अक्टूबर को होगी। मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया के प्रमुख बुक रनिंग मैनेजर हैं।

बता दें कि यह भारत में दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motors India) लिस्ट हुई थी।

LG Electronics IPO Details

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ के तहत 10.18 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। यह कंपनी के लगभग 15 फीसदी हिस्से के बराबर हैं। शेयरों की पेशकश पूरी तरह OFS के जरिए हो रही है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को आईपीओ से कोई पैसा नहीं मिलेगा। ये फंड इसके दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी को मिलेगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का लॉट साइज 13 इक्विटी शेयर है। निवेशक 13 इक्विटी शेयरों के मल्टिपल में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सेदारी क़्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखी गई है। जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और बाकी 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। एलजी इंडिया आईपीओ के शेयर 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

विवरण जानकारी
आईपीओ डेट 7 अक्टूबर 2025 से 9 अक्टूबर 2025 तक
लिस्टिंग डेट [लिस्टिंग तिथि अभी घोषित नहीं हुई]
फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 प्रति शेयर
लॉट साइज 13 शेयर
सेल टाइप ऑफर फॉर सेल (OFS)
कुल इश्यू साइज 10,18,15,859 शेयर (₹11,607.01 करोड़ तक)
कर्मचारी छूट ₹108.00 प्रति शेयर
इश्यू टाइप बुक बिल्डिंग आईपीओ
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म बीएसई (BSE), एनएसई (NSE)
प्रारंभिक शेयर होल्डिंग 67,87,72,392 शेयर
आईपीओ के बाद शेयर होल्डिंग 67,87,72,392 शेयर

LG Electronics IPO GMP

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ (LG Electronics IPO) के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में बुधवार को 1271 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 1,140 रुपये से 131 रुपये या लगभग 11.49 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 1703 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

Also Read | FMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइस

क्या करती है कंपनी?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक बड़ी कंपनी है। यह कंपनी भारत और विदेशों में बी2सी (ग्राहकों के लिए) और बी2बी (व्यवसाय के लिए) दोनों तरह के ग्राहक को अपने प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव जैसे उत्पाद बनाती और बेचती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में हैं।

कैसी है फाइनेंशियल हेल्थ ?

कंपनी फाइनेंशियल हेल्थ पर नजर डाले तो मार्च 2024 तक कंपनी की सालाना कमाई 64,087.97 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 में 2,203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया। यह इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में 1,511 करोड़ रुपये की तुलना में 45.8 फीसदी ज्यादा है। इसी दौरान कंपनी की रेवेन्यू में 14.1% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,352 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,366.6 रुपये करोड़ हो गया।

First Published - October 1, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट