facebookmetapixel
भारत के लिए उड़ान, चीन की 2 और कंपनियों का अरमानEditorial: सुप्रीम कोर्ट का पिछला फैसला वापस, पर्यावरण मंजूरियों पर फिर खुली बहसकर्नाटक में कांग्रेस का सियासी संग्राम तेज, सिद्धरमैया–शिवकुमार नेतृत्व विवाद पर बढ़ी हलचलHDFC AMC को बड़ा झटका: वरिष्ठ फंड मैनेजर रोशनी जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफाराजस्व में गिरावट के बावजूद ग्रो का तिमाही लाभ 12% बढ़ा, सक्रिय यूजर्स में दिखी मजबूत बढ़तअमुंडी ने जताई विदेशी निवेश की मजबूत वापसी की उम्मीद, भारतीय शेयरों में नया उछाल संभवजलवायु संकट से निपटने के लिए सिर्फ वादों से नहीं चलेगा काम, ठोस कदम उठाने की जरूरतसूचकांकों में रीट्स को शामिल करने की संभावना तलाश रहा SEBI, रियल एस्टेट बाजार में बढ़ी हलचलपीएसयू बैंक इंडेक्स ने भरी उड़ान, लेकिन प्राइवेट फोकस वाले एक्टिव बैंकिंग फंड बुरी तरह पिछड़ेनीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते में

बड़ी राहत! अब बिना FASTag वालों को UPI पेमेंट पर दोगुने टोल की बजाय लगेगा सिर्फ 1.25 गुना चार्ज

नए नियम के मुताबिक, बिना FASTag या खराब FASTag वाली गाड़ी को अब टोल प्लाजा पर दोगुना टोल देने की बजाय 1.25 गुना टोल देना होगा, बशर्ते वे UPI से भुगतान करें

Last Updated- October 03, 2025 | 8:32 PM IST
FASTag rule
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर टोल कलेक्शन में नकदी की चोरी रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब जिन गाड़ियों में FASTag नहीं है या FASTag काम नहीं कर रहा, उनके मालिक UPI से टोल का भुगतान करके कम जुर्माना दे सकते हैं। मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी।

नए नियम के मुताबिक, बिना FASTag या खराब FASTag वाली गाड़ी को अब टोल प्लाजा पर दोगुना टोल देने की बजाय 1.25 गुना टोल देना होगा, बशर्ते वे UPI से भुगतान करें। उदाहरण के लिए, अगर किसी गाड़ी का टोल 100 रुपये है, तो बिना FASTag के उसे पहले 200 रुपये नकद देने पड़ते थे। लेकिन अब UPI से पेमेंट करने पर सिर्फ 125 रुपये देने होंगे।

Also Read: ₹3,000 में FASTag Annual Pass, यहां जानें खरीदने और एक्टिवेट करने का तरीका

FASTag ने बदला टोल कलेक्शन का तरीका

सरकार का कहना है कि FASTag की वजह से टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतारें कम हुई हैं। 2022 के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टोल प्लाजा पर औसत प्रतीक्षा समय अब सिर्फ 47 सेकंड है। देश में करीब 98 फीसदी हाईवे यूजर्स FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सिस्टम न केवल समय बचाता है, बल्कि टोल कलेक्शन को पारदर्शी भी बनाता है।

लेकिन अभी भी कुछ लोग FASTag का इस्तेमाल नहीं करते, जिसके चलते नकद भुगतान होता है। इससे टोल कलेक्शन में गड़बड़ी की आशंका रहती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जून 2024 में सैटेलाइट-बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करते वक्त कहा था कि नकद भुगतान की वजह से हर साल करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान होता है।

नया नियम लागू होने से नकद भुगतान में कमी आएगी। UPI का इस्तेमाल बढ़ने से टोल कलेक्शन और भी पारदर्शी होगा। साथ ही, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम उन लोगों के लिए भी राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश FASTag नहीं ले पाए हैं। मंत्रालय का मानना है कि इससे टोल प्लाजा पर और तेजी आएगी।

First Published - October 3, 2025 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट