facebookmetapixel
कांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?

लेटलतीफी की मिसाल

Last Updated- December 05, 2022 | 5:27 PM IST

विदेशी मुद्रा से संबंधित डेरिवेटिव्स और उनकी अकाउंटिंग के मुद्दे पर भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिटयूट (आईसीएआई) को काफी पहले ही नींद से जग जाना चाहिए था।


इस सिलसिलें में नया अकाउंटिंग स्टैंडर्ड पिछले साल दिसंबर में जारी हुआ था। इसे अप्रैल 2009 से स्वैच्छिक तौर पर लागू करने करने की बात है और इसके 2 साल के बाद इसे कानूनी रूप से अनिवार्य बनाया जाना है।दरअसल, यह समस्या उस वक्त उभरकर आई जब यह साफ हुआ कि कंपनियां डेरिवेटिव के मामले में काफी मोटी रकम गवां चुकी हैं।


कइयों का नुकसान तो इतना ज्यादा था कि उनके कई वर्षों की कमाई चली गई और कुछ मामलों में तो कंपनियों की कुल पूंजी ही नष्ट हो गई।इस मामले से संबंधित अकाउंटिंग के मौजूदा नियम (जो कंपनियों से इस तरह के नुकसान का पूरा ब्योरा देने को नहीं कहता) की वजह से कंपनियों ने इस समस्या को छुपाने की कोशिश की और नुकसान का पूरा ब्योरा नहीं दिया। इस वजह से शेयरधारकों तक कंपनियों की असली तस्वीर नहीं पहुंच पाई।


इसमें कोई शक नहीं था कि हालात गंभीर थे और यही वजह है कि आईसीएआई को नया दिशानिर्देश जारी करना पड़ा है। इसमें आईसीएआई ने कंपनियों से कहा है कि वे जितनी जल्दी हो सके नए अकाउंटिंग स्टैंडर्ड का पालन करें ताकि शेयरधारकों को सही तस्वीर का अंदाजा मिल सके।


समस्या यह है कि आईसीएआई का यह दिशानिर्देश वीक-एंड पर आया है, जब ज्यादातर कंपनियों का वित्त वर्ष खत्म होने में महज 1 दिन बचा था। इससे ज्यादातर कंपनियों में हाय-तौबा मच जाएगा और इस तरह का कदम निश्चित तौर पर नहीं उठाया जाना चाहिए था।


नए अकाउंटिंग दिशानिर्देश का मतलब यह कतई नहीं है कि कंपनियों द्वारा मार्च में जारी किए जाने वाला लेखाजोखा हर तरह की सचाई से पर्दा उठा देगा। कंपनियां अब भी शेयरधारकों को अंधेरे में रख सकती हैं। विदेशी मुद्रा से संबंधित ज्यादातर डेरिवेटिव प्रॉडक्ट की मैच्योरिटी डेट आने वाले दिनों में होती हैं और कंपनियां यह बात कानूनी तर्क के साथ कह सकती हैं कि जब तक वह तारीख नहीं आ जाती, यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें नुकसान हुआ है।


कुछ कंपनियां तो पहले ही वैसे बैंकों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं, जिन बैंकों ने उन्हें इस तरह के डेरिवेटिव प्रॉडक्ट बेचे थे। ऐसी कंपनियां कोर्ट में मामला होने की दुहाई देकर भी बच सकती हैं। कंपनियां हर संभव यह कोशिश करेंगी कि वे हर उस रास्ते का तलाश करें जिसके जरिये बचने की गुंजाइश हो, क्योंकि नए अकाउंटिंग नियमों के जरिये दिए जाने वाले डिस्क्लोजर की वजह से दूसरे बैंकरों और सप्लायरों से भी उनके रिश्ते खराब होने के खतरे हैं।

First Published - April 1, 2008 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट