facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Editorial: चीन की छवि को नुकसान

शी का नहीं आना भारत के लिए यह संकेत हो सकता है कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हो रही मौजूदा बातचीत के बावजूद सीमा विवाद का समाधान जल्द निकलने वाला नहीं है।

Last Updated- September 05, 2023 | 9:36 PM IST
damage to china's image

अब यह स्पष्ट हो गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताहांत नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री ली छ्यांग चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। शी के बाद ली चीन की सरकार में दूसरे सबसे बड़े नेता है।

हालांकि, चीन ने शी के भारत नहीं आने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, मगर उनकी अनुपस्थिति के कई संभावित कारण हो सकते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों में दरार आ गई है, खासकर 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच सैन्य झड़प के बाद स्थिति असामान्य हो गई है। इस घटना के बाद सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं का बड़ा जमावड़ा है।

शी का नहीं आना भारत के लिए यह संकेत हो सकता है कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच हो रही मौजूदा बातचीत के बावजूद सीमा विवाद का समाधान जल्द निकलने वाला नहीं है। चीन के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति इस ओर भी इशारा कर रही है कि चीन संभवतः नहीं चाहता कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन सफल रहे। पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में सामरिक एवं आर्थिक दोनों मोर्चों पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। चीन ने रूस के साथ मिलकर मंत्री-स्तरीय बैठकों में सदस्य देशों के बीच आम सहमति स्थापित करने में खलल डाला है।

यह तर्क भी दिया जा सकता है कि चीन जी-20 समूह में अधिक रुचि नहीं लेना चाहता है और उसका ध्यान केवल ब्रिक्स के विस्तार पर है ताकि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों के गठबंधन को चुनौती दी जा सके। हालांकि, ऐसा सोचना उतना सरल भी नहीं है। ब्रिक्स खासकर विस्तार के बाद दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए और अधिक आतुर हो जाएगा।

Also read: Opinion: तेजी से बढ़ रहा जलवायु परिवर्तन का खतरा

अस्तित्व में आने के बाद एक समूह के रूप में ब्रिक्स ने कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं की है। उदाहरण के लिए चीन अमेरिकी मुद्रा डॉलर की प्रमुखता वाली अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली का विकल्प खोजने का प्रयास कर रहा है। मगर, वर्तमान में पूंजी नियंत्रण पर चीन की स्थिति और इसकी वित्तीय प्रणाली में कमजोरी को देखते हुए नहीं लगता कि डॉलर का विकल्प खोजना उसके लिए इतना सरल होगा।

दूसरी प्रमुख बात यह है कि पश्चिमी देशों से संबंध तोड़ना स्वयं चीन के हित में नहीं है। यह भी संभव है कि रूस को समर्थन देने के विषय पर पश्चिमी देशों के नेताओं के प्रश्नों से बचने के लिए शी ने भारत में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया हो।

कारण कोई भी हो, इसमें कोई संदेह नहीं कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति आयोजन को थोड़ा फीका कर देगी। यह भी संभव है कि शुरू से ही चीन और रूस की आपत्तियों को देखते हुए उनके नेताओं की अनुपस्थिति से सम्मेलन के अंत में संयुक्त वक्तव्य जारी करना कठिन हो जाएगा।

यह कहा जा सकता है कि पिछले कई वर्षों से जी-20 समूह स्वयं कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है, मगर इस बार भारत की अध्यक्षता में बहुपक्षीय विकास बैंकों और निम्न एवं मध्यम आय वाले वर्गों में ऋण स्थिरता सहित विभिन्न दूसरे विषयों पर चर्चा हुई है।

यद्यपि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भारत की अध्यक्षता दुनिया कितनी आगे बढ़ेगी, मगर कुछ विषयों पर प्रगति अवश्य हो रही है। ध्यान देने योग्य है कि ऋण स्थिरता के संदर्भ में चीन का सहयोग आवश्यक होगा। मगर चीन किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना चाहता है क्योंकि उसका कहना है कि निम्न आय वाले देशों को दिए गए ऋण वाणिज्यिक श्रेणी में आते हैं।

Also read: जमीनी हकीकत: जलवायु पर पड़ रहा खाद्य वस्तुओं का प्रभाव!

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने के शी के निर्णय से दुनिया में एक बढ़ती महाशक्ति के रूप में चीन की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी नुकसान पहुंचेगा। यह निर्णय चीन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति अविश्वास को जन्म देगा। वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद भारत को जी-20 जैसे समूहों की आवश्यकताओं के दायरे से बाहर जाकर चीन के साथ निपटना होगा।

यह स्पष्ट हो चुका है कि निकट भविष्य में भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की गुंजाइश नहीं है। चीन से आयात पर भारत की निर्भरता काफी अधिक है, इसलिए आर्थिक जोखिम की आशंका भी बनी हुई है। चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के साथ-साथ भारत को सैन्य एवं कूटनीतिक स्तर पर भी पूरी सावधानी से कदम बढ़ाने होंगे।

First Published - September 5, 2023 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट