facebookmetapixel
कम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतानअगले माह चीनी के निर्यात पर फैसला

Gold-Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, वायदा बाजार में नरमी

गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा भावों में गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- December 19, 2025 | 10:14 AM IST
Gold and Silver Price

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के भाव गुरुवार को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बाद आज नरम पड़ गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,33,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,03,250 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना रिकॉर्ड हाई से लुढ़का

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,34,021 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,34,521 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 602 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,919 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,34,082 रुपये के भाव पर दिन का हाई और 1,33,801 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने गुरुवार को 1,35,590 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी का 70:30 फॉर्मूला क्या सच में काम करता है? जानें क्या बताया मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक ओसवाल ने

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 666 रुपये की गिरावट के साथ 2,0,2,899 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,0,3,565 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 312 रुपये की गिरावट के साथ 2,03,253 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,03,588 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,02,656 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने बुधवार को 2,07,883 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold and Silver नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 4,363.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,364.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 23.10 डॉलर की गिरावट के साथ 4,341.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,409.50 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 65.41 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 65.21 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 64.96 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 67.18 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,34,021 1,34,521 1,33,919
चांदी 2,0,2,899 2,0,3,565 2,0,3,253
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,363.60 4,364.50 4,341.40
चांदी 65.41 65.21 64.96

First Published - December 19, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट