आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (ICICI Prudential AMC) के शेयरों ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। कंपनी का आईपीओ BSE और NSE पर 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का इश्यू प्राइस 2,165 रुपये तय किया गया था, जबकि बीएसईपर यह शेयर 2,606.20 रुपये और NSE पर 2,600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और खबर लिखे जाने के समय यह शेयर 2,653.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इस तरह इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर में करीब 22.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
ICICI Prudential AMC की शेयर बाजार में लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से थोड़ी कम रही। लिस्टिंग से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में करीब ₹2,685 के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब ₹520, यानी लगभग 24 फीसदी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बनता था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के आईपीओ में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। आईपीओ को पेश किए गए शेयरों के मुकाबले 39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और करीब 3 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं।
इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की मांग मजबूत रही। क्वालिफाइड खरीदार (क्यूआईबी) केटेगरी को 124 गुना सबस्क्राइब किया गया और इसमें करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं। एचएनआई सेगमेंट को 22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशक केटेगरी को 2.5 गुना बोलियां मिलीं।
ICICI Prudential एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के जरिए कुल ₹10,602.65 करोड़ जुटाए। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 4.9 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए। इस OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर Prudential Corporation Holdings ने अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बाजार में उतारा।
IPO का प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर तय किया गया था। निवेशकों को न्यूनतम 6 शेयरों के लिए आवेदन करना था। यह इश्यू 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा। शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 17 दिसंबर को फाइनल किया गया।
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट (RHP) में साफ किया है कि इस IPO से मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। IPO से जुटाई गई पूरी रकम, खर्च और टैक्स कटने के बाद, प्रमोटर शेयरधारक को मिलेगी।