बाजार

Stocks to Watch today: ICICI Pru AMC की लिस्टिंग आज; HCLTech, Airtel समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में

ग्लोबल संकेतों से बाजार में मजबूती के आसार, अमेरिका की कम महंगाई और एशियाई बाजारों की तेजी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 19, 2025 | 9:01 AM IST

Stocks to watch: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत होने के संकेत हैं। सुबह 7:40 बजे GIFT Nifty 67 अंकों की बढ़त के साथ 25,948 पर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली। चीन का CSI 300 हल्की बढ़त में रहा, हांगकांग का हैंग सेंग आधा प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी मजबूती के साथ खुले। जापान में नवंबर महीने की महंगाई घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार और महंगाई के आंकड़े

अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500, डाओ जोंस और नैस्डैक तीनों इंडेक्स मजबूत रहे। बाजार में तेजी की बड़ी वजह महंगाई के आंकड़े रहे, जो उम्मीद से कम आए। नवंबर में अमेरिका की खुदरा महंगाई 2.7 प्रतिशत रही, जबकि कोर महंगाई 2.6 प्रतिशत रही। ये आंकड़े बाजार के अनुमान से कम थे, जिससे निवेशकों में उत्साह दिखा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के आसार

आज ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

आज लिस्ट होने वाला आईपीओ

आज ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। निवेशकों की नजर इस नए स्टॉक पर बनी रहेगी।

HCLTech में बड़ी खरीद

आईटी कंपनी HCLTech ने अमेरिका की कंपनी Hewlett Packard Enterprise के टेलीकॉम सॉल्यूशंस बिजनेस को करीब 160 मिलियन डॉलर में खरीदने का फैसला किया है। इस डील से HCLTech की 5G और टेलीकॉम नेटवर्क से जुड़ी क्षमताएं और मजबूत होंगी।

BPCL और Coal India का जॉइंट वेंचर

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने Coal India के साथ मिलकर महाराष्ट्र के वेस्टर्न कोलफील्ड्स में कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट लगाने के लिए जॉइंट वेंचर बनाने की मंजूरी दी है।

नए शेयर F&O सेगमेंट में शामिल

Bajaj Holdings, Premier Energies, Swiggy और Waaree Energies के शेयर 31 दिसंबर से NSE के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

IndiGo में मैनेजमेंट का बड़ा कदम

IndiGo के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि कंपनी का टॉप मैनेजमेंट कर्मचारियों से सीधा संवाद करने के लिए पूरे नेटवर्क में यात्रा करेगा। इसका मकसद कर्मचारियों की समस्याएं समझना और सिस्टम को बेहतर बनाना है।

Bharti Airtel के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव

भारती एयरटेल के बोर्ड ने गोपाल विट्टल को एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है, जबकि शशवत शर्मा को एयरटेल इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। ये नियुक्तियां 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी। इसके अलावा सौमेन रे को ग्रुप सीएफओ और अखिल गर्ग को एयरटेल इंडिया का सीएफओ नियुक्त किया गया है। कंपनी ने आंशिक रूप से चुकता शेयरों पर 401.25 रुपये प्रति शेयर की अंतिम कॉल राशि भी तय की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी रखी गई है।

Adani Ports को NCLT की मंजूरी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में अदाणी हार्बर सर्विसेज के विलय के पहले चरण को NCLT अहमदाबाद से मंजूरी मिल गई है।

Max Healthcare का बड़ा निवेश प्लान

मैक्स हेल्थकेयर पुणे में 450 बेड का नया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की योजना बना रही है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी करीब 1,020 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Maruti Suzuki की बड़ी उपलब्धि

मारुति सुजुकी की WagonR कार का कुल उत्पादन 35 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गया है। यह मॉडल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है।

Reliance का FMCG विस्तार

रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने Udhaiyams Agro Foods में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है। इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

Amber Enterprises का R&D विस्तार

एम्बर एंटरप्राइजेज ने HVAC प्रोडक्ट्स के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर का विस्तार करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी पंजाब सरकार की प्रोत्साहन नीति के तहत करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

GPT Infraprojects को मुंबई में प्रोजेक्ट

GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स को मुंबई नगर निगम से 1,804 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इसमें कंपनी की हिस्सेदारी करीब 469 करोड़ रुपये की है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुर्ला से घाटकोपर पश्चिम तक LBS मार्ग पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

Seamec को ONGC से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट

सीमेक ने Adsun Offshore Diving Contractors को 3.25 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह काम ONGC के पाइपलाइन रिप्लेसमेंट और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा।

Lupin का अंतरराष्ट्रीय समझौता

लुपिन की सब्सिडियरी कंपनियों ने इटली की फार्मा कंपनी Neopharmed Gentili के साथ समझौता किया है। इसके तहत Plasil दवा को फिलीपींस और ब्राजील में बेचा और प्रचारित किया जाएगा।

First Published : December 19, 2025 | 8:41 AM IST