बाजार

Stock Market Today: आईटी शेयरों की चमक से बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

एशियाई और अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रह सकती है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 19, 2025 | 9:22 AM IST

आज 19 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद तेजी के साथ 84,818.87 अंक पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद स्तर 84,481.81 से 337.06 अंक (0.40%) ऊपर है। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,756.79 के स्तर से की थी।

वहीं निफ्टी 50 भी मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 95.45 अंक (0.37%) चढ़कर 25,911.00 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसका पिछला बंद स्तर 25,815.55 था, जबकि आज यह 25,911.50 पर खुला।

टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में ज्यादातर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती रही, जहां इंफोसिस करीब 1.44 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा TCS, HCL टेक, टेक महिंद्रा और टाटा एलेक्सी जैसे शेयर भी बढ़त में ट्रेड करते नजर आए। टेलीकॉम सेक्टर से भारती एयरटेल में करीब 0.83 फीसदी की बढ़त रही। वहीं पावरग्रिड, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक और सन फार्मा जैसे बड़े शेयर भी हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी ओर कुछ चुनिंदा शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 0.06 फीसदी और टाइटन में करीब 0.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

हालांकि सुबह 6:33 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 25,951 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

आज किन घरेलू और विदेशी आंकड़ों पर रहेगी नजर

आज निवेशकों की नजर कई अहम आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के रिटेल सेल्स के आंकड़े, यूरो क्षेत्र से ECB का वेज ट्रैकर और अमेरिका से फेडरल रिजर्व की बैलेंस शीट से जुड़ा डेटा जारी होगा। घरेलू बाजार में RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के मिनट्स और भारत के विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

एशियाई बाजारों का रुख

एशिया-पैसिफिक बाजारों में शुक्रवार को खरीदारी देखने को मिली। निवेशक जापान के केंद्रीय बैंक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान है कि बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है और दरें 0.75 फीसदी तक पहुंच सकती हैं, जो 1995 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर होगा। इस बीच जापान का निक्केई, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में कारोबार करते दिखे।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: ICICI Pru AMC की लिस्टिंग आज; HCLTech, Airtel समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में

अमेरिकी बाजारों की चाल

गुरुवार को वॉल स्ट्रीट मजबूती के साथ बंद हुआ। S&P 500 ने चार कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की। महंगाई के अनुमान से कम रहने वाले आंकड़ों से 2026 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। साथ ही माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के बेहतर आउटलुक से टेक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे नैस्डैक में अच्छी तेजी आई।

FII और DII की गतिविधि

संस्थागत निवेशकों की बात करें तो गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध रूप से खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी बाजार में भारी निवेश किया, जिससे बाजार को सहारा मिला।

IPO को लेकर हलचल

आज शेयर बाजार में IPO से जुड़ी गतिविधियां तेज रहने वाली हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे। इसके अलावा KSH इंटरनेशनल IPO का अलॉटमेंट भी आज फाइनल होने की उम्मीद है। SME सेगमेंट में कई कंपनियों के शेयर आज एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होंगे, जबकि कुछ IPO के सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख भी आज है।

कमोडिटी बाजार की स्थिति

कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया। ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड में मामूली कमजोरी रही।

कुल मिलाकर, वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है, हालांकि निवेशक दिनभर आने वाले आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक घटनाक्रम पर नजर बनाए रखेंगे।

 

First Published : December 19, 2025 | 8:27 AM IST