facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?

मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि बैंकिंग सिस्टम में घाटा जनता पर डाला जाता है और मुनाफा बैंकों के लिए सुरक्षित रखा जाता है

Last Updated- December 19, 2025 | 5:20 PM IST
Robert Kiyosaki
मशहूर किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक और फाइनेंशियल एडवायजर रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवायजर रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर से आम लोगों को चेताया है। उनका कहना है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में नया तनाव आ रहा है और इस बार भी साधारण टैक्स देने वाले लोग ही नुकसान उठाएंगे। उन्होंने दावा किया, “इसकी वजह ये है कि जनता के पैसे पर पूरा सिस्टम बैंकों को बचाने के लिए बना हुआ है।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कियोसाकी ने सीधे शब्दों में कहा, “दुनिया के बैंकर दुनिया को कंट्रोल करते हैं क्योंकि वे ग्लोबल कैश फ्लो को अपने हाथ में रखते हैं।” उनका मानना है कि खेल का नियम बहुत सिंपल है क्योंकि “हेड्स आए तो बैंकर जीतते हैं, टेल्स आए तो भी बैंकर जीतते हैं, लेकिन आप हमेशा हारते हैं।”

Also Read: PhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

नुकसान जनता के सर, मुनाफा बैंकों की जेब में

कियोसाकी के मुताबिक, जब बैंक मुनाफा कमाते हैं तो वो पैसा खुद रख लेते हैं। लेकिन जैसे ही घाटा होता है, बोझ जनता पर डाल दिया जाता है। उन्होंने इसे ऐसे समझाया, “हमारा मुनाफा प्राइवेट रखो, घाटा सोशल बनाओ।” यानी बैंक अच्छा कमाएं तो अपना, बुरा हो तो सबका।

2008 की बड़ी आर्थिक संकट की मिसाल देते हुए उन्होंने बताया कि उस वक्त बैंकों को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन जनता ने ही टैक्स बढ़ाकर उसकी भरपाई की। कियोसाकी का कहना है कि हर बार यही होता है कि गलतियां बैंकों की होती है लेकिन इसका बिल आम आदमी भरता है।

इस खेल में नहीं खेलने की बात करते हुए वे खुद बताते हैं कि वे कानूनी तरीके से टैक्स कम करते हैं और अपना पैसा पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम से बाहर रखते हैं। उनके पसंदीदा एसेट हैं – असली सोना, चांदी, बिटकॉइन और इथेरियम।

लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पैसों के मामले में समझदार बनो। टैक्स प्लानिंग सीखो। वे अपने सलाहकार टॉम व्हीलराइट की किताब ‘टैक्स फ्री वेल्थ’ पढ़ने की सिफारिश करते हैं। उनकी आखिरी लाइन थी, “हारने वाले मत बनो, अपने पैसे के साथ स्मार्ट बनो।”

First Published - December 19, 2025 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट