facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Credit Card से अपने बैंक अकाउंट में कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग में आसानी होती है और इमरजेंसी में बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए।

Last Updated- January 18, 2025 | 12:54 PM IST
credit card
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में क्रेडिट कार्ड का महत्व काफी बढ़ गया है। लोग क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग कर बाद में पैसा चुकाते रहते हैं। इससे लोगों का बजट भी संतुलित रहता है और कई बार शॉपिंग में फायदा भी मिलता है। लेकिन अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़े या आप किसी वित्तीय संकट में हों, तो क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना एक सुविधाजनक तरीका हो सकता है। हालांकि क्रेडिट कार्ड का उपयोग आमतौर पर खरीदारी और लेन-देन के लिए किया जाता है, लेकिन इसमें कैश एडवांस और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाएं भी होती हैं।

यह तरीका आसान और सुविधाजनक होता है, लेकिन इसके साथ कुछ शुल्क और खर्चे जुड़ सकते हैं, जिन्हें आपको बाद में चुकाना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के मुख्य तरीके

ATM के माध्यम से कैश 

ATMs पर अधिकांश क्रेडिट कार्ड्स के जरिए कैश या कैश एडवांस की सुविधा उपलब्ध होती है। अपने क्रेडिट कार्ड का PIN इस्तेमाल कर आप पैसे निकाल सकते हैं और फिर उस पैसे को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर

कुछ क्रेडिट कार्ड्स आपको अपने बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं, जो आप उनके मोबाइल बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, इसके बाद मनी ट्रांसफर सेक्शन में जाना होगा। फिर आप जितने पैसे चाहते हैं, वह दर्ज करें और और बाकी निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया करें।

वेस्टर्न यूनियन

वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से भी आप क्रेडिट कार्ड से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। सबसे पहले आप वेस्टर्न यूनियन पर रजिस्टर करें और ट्रांसफर के लिए देश और राशि का चयन करें। ‘बैंक खाता’ को डिलीवरी के रूप में चुनें और अपने बैंक खाते का विवरण भरें। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके ट्रांसफर पूरा करें। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन ईमेल प्राप्त होगा।

ई-वॉलेट

अपने पसंदीदा ई-वॉलेट में रजिस्टर करें। ऐप खोलें और ‘पासबुक’ ऑप्शन में जाएं। ‘बैंक में पैसे भेजें’ ऑप्शन चुनें और ट्रांसफर राशि और लाभार्थी के बैंक की डिटेल भरें। ‘Send’ पर क्लिक कर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करें।

इन बातों का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना सुविधाजनक होता है, लेकिन इसके साथ कुछ जोखिम भी होते हैं। अगर क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से इस्तेमाल नहीं किया गया तो उच्च ब्याज दरों के कारण कर्ज में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, बार-बार कैश एडवांस लेने या उपलब्ध क्रेडिट का अधिक उपयोग करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो सकता है, जो भविष्य में आपके लिए ऋण लेने में मुश्किल बना सकता है।

क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल खरीदारी के लिए करें। बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना केवल इमरजेंसी में ही करना चाहिए। अगर आप ज्यादा बार क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आयकर विभाग की जांच का सामना भी कर सकते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड के बिल समय पर चुकता करें ताकि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहे और भविष्य में आपको कम ब्याज दर पर लोन मिले। ट्रांसफर करने से पहले सभी शुल्कों की जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। ट्रांसफर करने से पहले अपने कार्ड की क्रेडिट लिमिट चेक करें ताकि आपको अतिरिक्त शुल्क न देना पड़े। क्रेडिट स्कोर को बचाने के लिए हमेशा कम क्रेडिट उपयोग सुनिश्चित करें।

First Published - January 18, 2025 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट