facebookmetapixel
Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगाLTCG खत्म करने का सही समय! रुपये की कमजोरी और FPI पलायन से क्या बढ़ रहा दबाव?Auto stocks: तेजी के बीच ऑटो सेक्टर में कौन मारेगा बाजी? मोतीलाल ओसवाल ने बताए अपने टॉप पिक्सBudget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?

RBI के फैसले के बाद PNB ने घटाईं दरें, कम होगी आपकी EMI

PNB ने RLLR में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, लेकिन ग्राहकों को EMI में राहत अगली रीसेट तिथि पर मिलेगी

Last Updated- December 08, 2025 | 1:13 PM IST
Punjab National Bank (PNB)

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इस कटौती के बाद बैंक की RLLR दर 8.35 प्रतिशत से घटकर 8.10 प्रतिशत हो गई है। यह नई दर तुरंत लागू हो गई है। बैंक ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को की गई रेपो रेट में कटौती के बाद उठाया है।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है। यह इस वर्ष की चौथी कटौती है। RLLR सीधे रेपो रेट पर आधारित होता है, इसलिए जब भी भारतीय रिजर्व बैंक अपनी दरों में बदलाव करता है, बैंकों को भी अपनी लोन दरों में बदलाव करना पड़ता है। पंजाब नेशनल बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक जैसे अन्य सरकारी बैंकों ने भी अपनी लोन दरों में समान कटौती की है।

क्या EMI कम होगी

यदि आपका होम लोन RLLR से जुड़ा है, तो EMI में कमी आएगी, लेकिन इसका असर तुरंत नहीं दिखेगा। अधिकतर बैंक RLLR आधारित ब्याज दरों को तीन महीने के अंतराल पर संशोधित करते हैं। यदि आपका पिछला संशोधन हाल ही में हुआ है, जैसे अक्टूबर में, तो कम ब्याज दर का लाभ आपको अगले संशोधन से मिलेगा, जो सामान्यतः जनवरी में होगा। दर कम होने के बाद आपकी EMI घटेगी या आप चाहें तो EMI को समान रखते हुए लोन की अवधि कम करा सकते हैं। जो ग्राहक अभी भी MCLR या बेस रेट पर हैं, उन्हें इसका लाभ तभी मिलेगा जब वे RLLR व्यवस्था में ट्रांसफर होंगे।

RLLR क्या है

RLLR वह ब्याज दर है जिस पर बैंक रिटेल लोन देते हैं और यह दर सीधे भारतीय रिजर्व बैंक की रेपो रेट से जुड़ी होती है। अक्टूबर 2019 से भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया था कि सभी नए फ्लोटिंग रेट वाले रिटेल लोन किसी बाहरी मानक से जुड़े हों ताकि पारदर्शिता बढ़े और दरों में बदलाव का लाभ ग्राहकों तक जल्दी पहुंच सके। इसी वजह से रेपो रेट में हाल में हुई कटौती का सीधा असर RLLR वाले लोन पर दिखाई दे रहा है।

First Published - December 8, 2025 | 12:55 PM IST

संबंधित पोस्ट