facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Waaree Energies IPO: 85% का जोरदार प्रीमियम, जल्द आ रहा सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी का आईपीओ

Waaree Energies IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है।

Last Updated- October 21, 2024 | 11:59 AM IST
Vikram Solar Share

Waaree Energies IPO GMP zooms: ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक वारी एनर्जीज़ का आईपीओ जल्द ही दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने वाला है। आईपीओ के पूंजी बाजार में आने से पहले ही कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों ने ग्रे मार्केट में महत्तवपूर्ण प्रीमियम (GMP) हासिल कर धूम मचाना शुरू कर दिया है। यह बुक बिल्ट इश्यू 4,321.44 करोड़ रुपये का है और सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Waaree Energies IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले बाजार सूत्रों के मुताबिक, वारी एनर्जीज़ के शेयर 1,503 रुपये प्रति शेयर की ऊपरी प्राइस बैंड 1,280 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह 85.16 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है, जो IPO के लिए मजबूत मांग और संभावित लिस्टिंग गेन की ओर इशारा करता है। बता दें कि GMP अक्सर बाजार की भावना और मांग का संकेतक माना जाता है, और पॉजिटिव प्रीमियम एक अनुकूल बाजार प्रतिक्रिया का संकेत देता है।

वारी एनर्जीज़ का आईपीओ ताजा और बिक्री के लिए पेश किए गए (OFS) शेयरों का मिश्रण है। आईपीओ के तहत कंपनी 23,952,095 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4,800,000 शेयर बिक्री के लिए पेश करेंगे।

Waaree Energies IPO का प्राइस-बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक न्यूनतम 9 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए खुदरा निवेशकों को बोली लगाने के लिए कम से कम 13,527 रुपये की आवश्यकता होगी। sNII (स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए न्यूनतम लॉट साइज 15 लॉट या 135 शेयरों का होगा, जिसकी कुल निवेश राशि 2,02,905 रुपये होगी, जबकि bNII (बिग नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 74 लॉट या 666 शेयरों का निवेश, जिसकी कुल राशि 10,00,998 रुपये होगी।

Also read: Adani Green ने डॉलर बॉन्ड के जरिए फंड जुटाने की योजना रद्द की, बताई ये वजह

Waaree Energies IPO से जुटाए धन का कहां करेगी इस्तेमाल?

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग आंशिक रूप से ओडिशा में, 6 GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करेगी, जिसके लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, संगम सोलर वन में निवेश करेगी। वारी एनर्जीज़ शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Waaree Energies IPO का टाइमलाइन

वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए निवेशक बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 तक बोली लगा सकते है। इसके बाद, वारी एनर्जीज़ के शेयरों का आवंटन गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 को अंतिम रूप दिया जाएगा, और कंपनी के शेयर शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को आवंटियों के डिमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वारी एनर्जीज़ के शेयर सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है।

Also read: Adani Enterprises ने QIP से जुटाए 4,200 करोड़ रुपये, Quant Mutual Fund ने हासिल किए लगभग आधे शेयर

Waaree Energies IPO के बुक-रनिंग लीड और रजिस्ट्रार

लिंक इनटाइम इंडिया वारी एनर्जीज़ आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफ्रीज़ इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल इस सार्वजनिक निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता है Waaree Energies

वारी एनर्जीज़ की स्थापना 1989 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा सोलर मॉड्यूल निर्माता है, जिसकी 12 GW क्षमता है। कंपनी सोलर मॉड्यूल्स, इनवर्टर, बैटरियों और सोलर रूफटॉप सहित वन-स्टॉप सोलर सॉल्यूशन प्रदान करती है। वारी एनर्जीज़ के भारत में चार मैन्युफैक्चरिंग केंद्र हैं और यह 388+ राष्ट्रीय और 68 अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर मौजूद है। यह एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड कंपनी है, जिसमें सेल मैन्युफैक्चरिंग शामिल है, और कंपनी ने अपनी क्षमता को 5.4 GW तक बढ़ाने के लिए इंडो सोलर का अधिग्रहण किया है।

First Published - October 16, 2024 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट