facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

मीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारों ने 11.7 करोड़ घंटे से अधिक समय भी बिताया

Last Updated- October 02, 2025 | 12:02 AM IST
Meesho Sale

इस साल 28 सितंबर को समाप्त हुई मीशो की ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान प्लेटफॉर्म 2.06 अरब ग्राहकों ने विजिट किया। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारों ने 11.7 करोड़ घंटे से अधिक समय भी बिताया।

मीशो ने कहा कि इस बार सेल में भारत के खरीदारों का बदलते सफर को दर्शाया। सेल के दौरान तुमकुर के परिवारों ने अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीदे, जबकि बावला में पहली बार तस्वीर के जरिये उपयोगकर्ताओं ने अपने पसंदीदा सामान की खोज की और दिल्ली से विशाखापत्तनम तक के कारोबारियों ने दीवाली से पहले लाखों नए सामान पेश किए हैं।

प्रीपेड लेनदेन में भी करीब 57 फीसदी की वृद्धि हुई है। कुर्तियां, आभूषण, लिपस्टिक, पूजा की सजावट और बच्चों के पारंपरिक परिधान जैसे त्योहारी सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। दफ्तर के सामान की बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 97 फीसदी बढ़ी और खेलकूद एवं फिटनेस उपकरणों की बिक्री में 86 फीसदी तथा स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की बिक्री में 69 फीसदी का इजाफा हुआ।

सेल शुरू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर करीब 30,000 क्रिएटर शामिल हुए। उन्होंने सोशल मीडिया और मीशो के अपने इन ऐप फॉर्मेट, वीडियो फाइंड्स पर करीब 3.5 लाख वीडियो बनाए, जिन्हें करीब 1.3 अरब बार देखा गया और यह डिजिटल बाजार बन गया।

फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने से पहले विक्रेताओं ने करीब 4.6 करोड़ नए उत्पाद पेश किए और करीब 49,000 नए विक्रेता प्लेटफॉर्म पर जुड़े। विक्रेताओं की कुल भागीदारी में एक साल पहले के मुकाबले करीब 57 फीसदी बढ़ गई और दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु जैसे महानगरों के साथ-साथ वारंगल, छपरा और कडप्पा जैसे छोटे शहरों में भी विक्रेताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई।

त्योहारों की खरीदारी सुलभ बनाने के लिए प्लेटफॉर्म ने अपने बैंडविड्थ को बढ़ाकर प्रति मिनट करीब 52,000 सक्रिय उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की। इसकी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रणाली ने यह सुनिश्चित किया कि खरीदार व्यक्तिगत फीड के जरिये जो खरीदना चाहते हैं वही खरीदें। सेल के दौरान मीशो के ऐप्लिकेशन को 2 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया।

First Published - October 2, 2025 | 12:00 AM IST

संबंधित पोस्ट