आपका पैसा > Term Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखें
Term Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखें
यहां शहरों में रहने वाले युवा प्रोफेशनलों के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान के सबसे अच्छे प्रीमियम रेट दिए गए हैं, खासकर उनके लिए जिनका निवेश का समय लंबा है
अगर आपकी कमाई पर घर के और भी लोग निर्भर हैं, तो term insurance plan लेना एक अच्छा कदम माना जाता है। ये रिटर्न देने वाला निवेश तो नहीं है, लेकिन फैमिली की सुरक्षा के लिए काफी मजबूत तरीका है। सही टर्म प्लान वही है जिसमें सम एश्योर्ड आपकी सालाना आय के कम से कम 10–15 गुना हो, और उसकी अवधि भी लंबी हो। यहां Policybazaar से लिए गए उन बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम की लिस्ट है, जो 30 साल से कम उम्र के मेट्रो शहर में रहने वाले युवाओं के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है।