facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयर

बोनस इश्यू से शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन हर शेयर का मूल्य अपने आप एडजस्ट हो जाएगा। इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में सुधार होगा।

Last Updated- November 22, 2025 | 4:49 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार अगले हफ्ते निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है। अगले हफ्ते निवेशकों को बिना कोई अतिरिक्त निवेश किए अपने पोर्टफोलियो में नए शेयर जोड़ने का मौका मिलेगा। कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं, जिससे निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ेगी और लंबी अवधि की रणनीतियों को मजबूती मिलेगी। लेकिन एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट को ध्यान में रखते हुए सही समय पर निवेश करना जरूरी है। इस बोनस इश्यू से न केवल निवेशकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि बाजार में शेयर की लिक्विडिटी भी बेहतर होगी। छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए यह मौका बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।

इन कंपनियों में पहला नाम है HDFC AMC।  HDFC AMC अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस देगी। इसका मतलब है कि जिनके पास एक शेयर है, उन्हें एक नया शेयर मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने इसका एक्स डेट 26 नवंबर 2025 तय किया है, यानी इस दिन या उससे पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को यह बोनस मिलेगा। रिकॉर्ड डेट भी उसी दिन है, इसलिए जो निवेशक इस दिन तक HDFC AMC के शेयर रखते हैं, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज भी देंगी बोनस

वहीं, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर शेयरधारक को दो पुराने शेयरों के बदले उन्हें एक नया बोनस शेयर मिलेगा।

Also Read: Stock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का एक्स डेट 28 नवंबर 2025 है और रिकॉर्ड डेट भी उसी दिन निर्धारित की गई है। यह कदम कंपनी की बढ़ती सफलता और शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने की रणनीति का हिस्सा है।

क्या होता है बोनस इश्यू से?

बोनस इश्यू से शेयरधारकों की कुल हिस्सेदारी की संख्या बढ़ जाएगी, लेकिन हर शेयर का मूल्य अपने आप एडजस्ट हो जाएगा। इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में सुधार होगा और बाजार में शेयर की लिक्विडिटी भी बढ़ेगी। खासकर छोटे निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, क्योंकि अब वे बिना अतिरिक्त निवेश किए अपने शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

बता दें कि HDFC AMC और थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज दोनों ही कंपनियां अपने सेक्टर की नामी कंपनी है। HDFC AMC भारत की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जबकि थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज डायग्नोस्टिक्स और हेल्थकेयर में मशहूर कंपनी है। इन कंपनियों का बोनस इश्यू उनके वित्तीय प्रदर्शन और शेयरधारकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मार्केट एक्सपर्ट की निवेशकों को सलाह है कि वे बोनस इश्यू के दिन और उसके पहले शेयर खरीदने पर ध्यान दें, ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके। बोनस शेयर से निवेशकों की लंबी अवधि की रणनीति मजबूत होती है और पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी होती है।

First Published - November 22, 2025 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट