facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटका

एक्सपर्ट का कहना है, कमजोर ग्लोबल संकेत, FII की लगातार बिकवाली, रुपये में गिरावट और कॉरपोरेट नतीजों की सुस्ती ने पूरे हफ्ते बाजार पर दबाव बनाए रखा।

Last Updated- January 25, 2026 | 1:42 PM IST
Stock Market
Representational Image

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते कमजोरी के चलते देश की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 कंपनियों का कम्पाइन्ड मार्केट कैप (मार्केट कैप) ₹2.51 लाख करोड़ घट गया। इस गिरावट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को सबसे बड़ा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2,032.65 अंक या 2.43% टूट गया।

रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च एसवीपी अजीत मिश्रा का कहना है कि सप्ताह के दौरान बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली और मंदड़ियों का दबदबा रहा। कमजोर ग्लोबल संकेत, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, रुपये में गिरावट और कॉरपोरेट नतीजों की सुस्ती ने पूरे हफ्ते बाजार पर दबाव बनाए रखा।

इन दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत टॉप-10 कंपनियों में से 9 का संयुक्त मार्केट कैप ₹2,51,711.6 करोड़ घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹96,960.17 करोड़ घटकर ₹18,75,533.04 करोड़ रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन ₹48,644.99 करोड़ घटकर ₹9,60,825.29 करोड़, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप ₹22,923.02 करोड़ घटकर ₹14,09,611.89 करोड़, भारती एयरटेल का वैल्यूएशन ₹17,533.97 करोड़ घटकर ₹11,32,010.46 करोड़, टीसीएस का मार्केट कैप ₹16,588.93 करोड़ घटकर ₹11,43,623.19 करोड़, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का मार्केट कैप ₹15,248.32 करोड़ गिरकर ₹5,15,161.91 करोड़, बजाज फाइनेंस का वैल्यूएशन ₹14,093.93 करोड़ घटकर ₹5,77,353.23 करोड़, एसबीआई का मार्केट कैप ₹11,907.5 करोड़ घटकर ₹9,50,199.77 करोड़, और इंफोसिस का मार्केट कैप ₹7,810.77 करोड़ घटकर ₹6,94,078.82 करोड़ रह गया।

ये भी पढ़ें… ग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?

किसे मिला फायदा?

इस गिरावट के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर इकलौती कंपनी रही, जिसका मार्केट कैप ₹12,311.86 करोड़ बढ़कर ₹5,66,733.16 करोड़ हो गया। मार्केट वैल्यूएशन के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो शीर्ष कंपनियों में बनी रहीं।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि बाजार में यह गिरावट कई कारणों से आई है। इसमें बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव, विदेशी निवेशकों (FIIs) की आक्रामक बिकवाली और रुपये की कमजोरी को लेकर फैली घबराहट प्रमुख है।

First Published - January 25, 2026 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट