facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Republic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ी

कंपनियां इस समय बड़े डिस्काउंट, फ्लैश सेल और सीमित समय के ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभा रही हैं, ताकि डिमांड बढ़े और पुराना स्टॉक भी साफ हो जाए

Last Updated- January 25, 2026 | 6:21 PM IST
quick commerce
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

रिपब्लिक डे के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग का जोरदार रुझान दिख रहा है। ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर साल-दर-साल बिक्री में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनियां इस समय बड़े डिस्काउंट, फ्लैश सेल और सीमित समय के ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभा रही हैं, ताकि डिमांड बढ़े और पुराना स्टॉक भी साफ हो जाए।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये साल का पहला बड़ा सेल इवेंट है, जो नए साल के बाद आता है। न्यू ईयर से अलग यहां कोई खास कैटेगरी नहीं होती, लेकिन ब्रांड्स अच्छे-खासे डिस्काउंट देकर लोगों को खरीदारी के लिए उकसा रहे हैं। डेटम इंटेलिजेंस के फाउंडर सतीश मीना बताते हैं कि इस बार बिक्री में 20 से 25 फीसदी तक का उछाल आने की उम्मीद है। उनका मानना है कि ये डिमांड पूरी तरह ऑर्गेनिक नहीं है, बल्कि बेहतर प्राइसिंग और ऑफर्स की वजह से ग्राहक खरीद रहे हैं।

फ्लिपकार्ट ने बताया कि कंपनी को रिपब्लिक डे सेल में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा ग्रोथ मिल रही है। ग्रोथ और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट प्रतीक अरुण शेट्टी ने कहा कि शुरुआती ट्रेंड्स बहुत अच्छे हैं। मेट्रो शहरों के साथ-साथ टियर-2 और उससे छोटे शहरों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है। डिमांड में 2.2 गुना तक की बढ़ोतरी देखी गई है।

अमेजन इंडिया भी इस सेल से खुश नजर आ रही है। वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल रही हैं। शादी का सीजन चल रहा है, इसलिए प्रेशियस ज्वेलरी की बिक्री दोगुनी हो गई है। घरों में अपग्रेडेशन के चलते वॉशर-ड्रायर जैसे प्रीमियम अप्लायंसेज में 10 गुना से ज्यादा ग्रोथ दिख रही है। स्मार्टफोन कैटेगरी में भी मजबूत डिमांड है, जहां एप्पल, आईकू, वनप्लस और सैमसंग जैसे ब्रांड्स डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज कर रहे हैं।

गोक्विक के फाउंडर और सीईओ चिराग तनेजा का कहना है कि वेलनेस और होम किचन सेगमेंट हर साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं और लगातार बढ़ रहे हैं। एक अन्य प्लेटफॉर्म बायबायकॉर्ट ने बताया कि उसकी सेल पिछले साल के 23 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार लगभग 50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

यूनिकॉमर्स की एनालिसिस के मुताबिक, रिपब्लिक डे पर ई-कॉमर्स में ऑर्डर वॉल्यूम पिछले साल के मुकाबले 16.9 फीसदी बढ़ा है। क्विक कॉमर्स में ग्रोथ सबसे तेज रही, जहां ऑर्डर वॉल्यूम में करीब 25 फीसदी का उछाल आया। ब्रांड्स की अपनी वेबसाइट्स पर भी 23 फीसदी ग्रोथ दर्ज हुई।

Also Read: ग्रामीण मांग के चलते FMCG सेक्टर में सुधार संभव, तिमाही नतीजों में दिखेगा GST राहत का असर

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का नया अंदाज

इस बार क्विक कॉमर्स के लिए ये पहला बड़ा सेल है, जब सरकार ने प्लेटफॉर्म्स को “10 मिनट डिलीवरी” का वादा करने से रोक दिया है। ब्लिंकिट, Zepto, स्विगी इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स जैसी कंपनियां अब बिना टाइम कमिटमेंट के डिस्काउंट और ऑफर्स पर फोकस कर रही हैं। इन कंपनियों ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया।

फैशन कैटेगरी में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zilo ने 77 फीसदी तक डिस्काउंट दिए हैं, साथ ही नए कस्टमर्स के लिए फर्स्ट ऑर्डर पर 50 फीसदी ऑफर रखा है। कंपनी के को-फाउंडर भाविक झवेरी ने बताया कि साउथ मुंबई में तीसरा डार्क स्टोर लॉन्च किया गया है, ताकि लोग 60 मिनट में रिपब्लिक डे के लिए तैयार हो सकें।

दूसरे फैशन प्लेटफॉर्म Booon के फाउंडर अरुण कुमार कहते हैं कि सभी कैटेगरी में कम से कम 60 फीसदी डिस्काउंट है और जनवरी के डेली एवरेज से कम से कम 2.4 गुना ज्यादा सेल हो रही है।

डिलीवरी स्मूथ रखने के लिए स्काई एयर मोबिलिटी के सीईओ और फाउंडर अंकित कुमार ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में फ्लाइट रेस्ट्रिक्शंस के चलते ग्राउंड ऑपरेशंस मजबूत किए गए हैं। ज्यादा राइडर्स लगाए गए हैं, ताकि हाई वॉल्यूम के बावजूद डिलीवरी टाइम पर हो सके।

First Published - January 25, 2026 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट