facebookmetapixel
G20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) इस समय कार लोन पर प्रतिस्पर्धी दरें दे रही हैं। खासकर पब्लिक सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों को सबसे किफायती शर्तों पर लोन दे रहे हैं।

Last Updated- November 22, 2025 | 6:14 PM IST
Nov-end car loans start at 7.6%: Check rates, repayment terms of lenders
Representative Image

Car Loan Offer: अगर आप साल के अंत में कार खरीदने का सोच रहे हैं और अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो कार लोन के ब्याज दर और फीस की तुलना करना जरूरी है। इससे आपका मासिक भुगतान (EMI) आसान हो जाएगा।

बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) इस समय कार लोन पर प्रतिस्पर्धी दरें दे रही हैं। खासकर पब्लिक सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों को सबसे किफायती शर्तों पर लोन दे रहे हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंक:

जो लोग कम ब्याज दर वाले लोन को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए पब्लिक सेक्टर बैंक सबसे अच्छे विकल्प हैं।

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक की कार लोन दरें सबसे कम 7.60% से 7.80% तक शुरू हो रही हैं।

  • केनरा बैंक भी 7.70% से लोन दे रहा है और 31 दिसंबर 2025 तक प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ कर रहा है।

इस समय अगर आप कार लोन लेने का सोच रहे हैं तो पब्लिक सेक्टर बैंक आपके लिए सबसे किफायती विकल्प साबित हो सकते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक लोन की प्रोसेसिंग फीस माफ रहेगी, जिससे upfront खर्च कम होगा। इसका फायदा उठाते हुए 5 लाख रुपये के पांच साल के लोन की EMI लगभग 10,043 से 10,102 रुपये के बीच होगी।

प्राइवेट बैंक

निजी क्षेत्र के बैंक आमतौर पर थोड़ी अधिक ब्याज दर रखते हैं, लेकिन इनके साथ लोन जल्दी मंजूर हो जाता है और दस्तावेज़ भी आसान होते हैं।

  • ICICI बैंक: 8.50% से शुरू

  • HDFC बैंक: 9.20% से शुरू

  • कर्नाटका बैंक: 9.00% से शुरू

NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां)

NBFCs में लोन लेने की शर्तें थोड़ी आसान होती हैं और पैसा जल्दी मिलता है, लेकिन ब्याज दर ज्यादा होती है।

  • Tata Capital और IDFC FIRST Bank: 9.49-9.99%

  • Bajaj Finserv, Shriram Finance और HDB Financial Services: 19-28% तक, यह दर आपके प्रोफाइल और वाहन के हिसाब से बदल सकती है।

उच्च ब्याज दर वाले लोन में EMI भी तेजी से बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए, सबसे महंगे लोन की EMI 15,568 रुपये तक पहुंच सकती है।

कार लोन रेट्स नवंबर 2025: कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन?

अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि नवंबर 2025 में बैंक और एनबीएफसी के कार लोन रेट्स क्या हैं। 5 लाख रुपये के लोन और 5 साल की अवधि के हिसाब से बैंक-एनबीएफसी के ब्याज दर और EMI कुछ इस प्रकार हैं:

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 7.80% – 9.70%, EMI 10,090 – 10,550 रुपये, प्रोसेसिंग फीस ₹1,000 तक।

  • पंजाब नेशनल बैंक: 7.80% – 9.70%, EMI 10,090 – 10,550 रुपये, फीस 0.25% (₹1,000 – ₹1,500)।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 8.15% – 11.60%, EMI 10,174 – 11,021 रुपये, फीस ₹2,000 तक।

  • कनरा बैंक: 7.70% – 11.70%, EMI 10,067 – 11,047 रुपये, प्रोसेसिंग फीस की 31 दिसंबर 2025 तक पूरी छूट।

  • बैंक ऑफ इंडिया: 7.85% – 12.15%, EMI 10,102 – 11,160 रुपये, फीस 0.25% (₹2,500 – ₹10,000)।

  • यूको बैंक: 7.60% – 10.25%, EMI 10,043 – 10,685 रुपये, कार और इलेक्ट्रिक वाहन लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं।

  • एसबीआई: 8.75%, EMI 10,319 रुपये, फीस ₹750 – ₹1,500।

  • आईडीबीआई बैंक: 7.95% – 9.10%, EMI 10,126 – 10,403 रुपये, फीस ₹2,500।

  • आईसीआईसीआई बैंक: 8.50% से शुरू, EMI 10,258 रुपये से अधिक, फीस 2% तक।

  • एचडीएफसी बैंक: 9.20% से शुरू, EMI 10,428 रुपये से अधिक, फीस 1% (₹3,500 – ₹9,000)।

  • बजाज फिनसर्व: 19% तक, EMI 12,970 रुपये तक, फीस 2.95% तक।

  • श्रीराम फाइनेंस: 10% – 28%, EMI 10,624 – 15,568 रुपये, फीस 5% तक।

ध्यान देने वाली बातें:

  1. सिर्फ ब्याज दर ही मत देखें। प्रोसेसिंग फीस और छूट से शुरूआती खर्च कम हो सकता है।

  2. फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट्स से EMI बदल सकती है।

  3. बैंक के मौजूदा ग्राहक होने पर कुछ छूट मिल सकती है, जैसे बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.25% छूट।

  4. लोन की अवधि आपकी आय और खर्च के अनुसार होनी चाहिए। छोटी अवधि में EMI ज्यादा होगा लेकिन कुल ब्याज कम लगेगा।

First Published - November 22, 2025 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट