facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी परनीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री, नई मंत्रिपरिषद में बड़े सरप्राइजराष्ट्रपति के लिए तय नहीं कर सकते समयसीमा: सुप्रीम कोर्ट

Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?

Sudeep Pharma IPO GMP: ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सुदीप फार्मा के नॉन-लिस्टेड शेयर शुक्रवार को 715 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- November 21, 2025 | 11:08 AM IST
Sudeep Pharma IPO GMP

Sudeep Pharma IPO GMP: फार्मा कंपनी सुदीप फार्मा का आईपीओ शुक्रवार (21 नवंबर) को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए 25 नवंबर (मंगलवार) तक खुला रहेगा। स्पेशल केमिकल और फार्मा-इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली यह कंपनी शेयर बिक्री प्रस्ताव के जरिये 895 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही सुदीप फार्मा आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार एनालिस्ट्स सुदीप फार्मा की लॉन्ग टर्म संभावनाओं पर मोटे तौर पर सकारात्मक बने हुए हैं। हालांकि, वैल्यूएशन को लेकर कुछ सतर्कता बरती जा रही है।

इस बीच, सुदीप फार्मा (Sudeep Pharma) ने आईपीओ खुलने से पहले ही 20 नवंबर, गुरुवार को एंकर निवेशकों से 268.5 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी ने 45,27,823 शेयर 593 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अलॉट किए।

Sudeep Pharma IPO Details

आईपीओ के तहत 95 करोड़ रुपये के 16 लाख नए इक्विटी शेयरों जारी किये जाएंगे। इसका अलावा प्रमोटर्स के 800 करोड़ रुपये के 1.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) पर रखे गए हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 25 शेयर है। रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 14,825 रुपये लगनाए होंगे। निवेशक अधिकतम 13 लॉट (325 शेयर) के लिए 1,92,725 रुपये का निवेश करना होगा।

सुदीप फार्मा को ऑफर फॉर सेल से कोई पैसा नहीं मिलेगा। कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कहा है कि ऑफर से मिलने वाली रकम सीधे बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी। इसमें से उनके हिस्से के खर्च और टैक्स काटे जाएंगे। फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी पूंजीगत खर्च में करेगी। इसमें नंदेसरी प्लांट के लिए मशीनें खरीदना शामिल है। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी।

Sudeep Pharma IPO GMP

ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, सुदीप फार्मा के नॉन-लिस्टेड शेयर शुक्रवार को लगभग 715 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ के 593 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 122 रुपये या 20.6 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

Sudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को सुदीप फार्मा आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि यह इश्यू ‘पूरी तरह से वैल्यूएशन’ पर दिखाई दे रहा है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 की अनुमानित आय के 48.3 गुना पर बैठता है। इससे पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग ₹6,697.9 करोड़ होता है।

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट का कहना है कि यह आईपीओ सिर्फ उन आक्रामक निवेशकों के लिए ठीक है, जो 2 से 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी के वित्तीय नतीजे मजबूत हैं। इसकी आय बढ़ रही है और एबिटा मार्जिन भी अच्छा है। FY25 में कंपनी का RONW 27.88% रहने का अनुमान है। कंपनी कई वैश्विक बड़े ग्राहकों को फार्मा-ग्रेड जरूरी सामग्री की सप्लाई करती है। लेकिन स्वस्तिक का कहना है कि 45–48x के P/E रेश्यो पर यह IPO काफी महंगा है। इस वजह से लिस्टिंग के तुरंत बाद मुनाफा कमाने की संभावना कम हो जाती है।

First Published - November 21, 2025 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट