facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस की बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत पैरेन्ट कंपनी के समर्थन से इसके प्रदर्शन में मजबूती आ सकती है।

Last Updated- November 21, 2025 | 1:41 PM IST
Groww stock

WeWork India Share: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (21 नवंबर) को गिरावट में खुले। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही हैवीवेट शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील से पहले निवेशक सतर्क बने हुए है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कमर्शियल सर्विस सेक्टर की कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस की बढ़ती मांग और कंपनी की मजबूत पैरेन्ट कंपनी के समर्थन से इसके प्रदर्शन में मजबूती आ सकती है।

WeWork India Share पर टारगेट प्राइस ₹914

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 914 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 47 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के शेयर गुरुवार को 622.30 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 77 लाख वर्ग फुट के लीजेबल एरिया में 1,14,500 ऑपरेशनल डेस्क थीं। लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) समेत इसकी कुल डेस्क क्षमता 1 करोड़ वर्ग फुट में 1,44,800 सीटों की थी। कंपनी के लगभग 94 प्रतिशत डेस्क ग्रेड-ए प्रॉपर्टीज में स्थित हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, फ्लेक्स वर्कस्पेस इंडस्ट्री के व्यापक रुझानों के अनुरूप वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान कंपनी का सेम-स्टोर रेवेन्यू प्रति सीट लगभग 4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के बाद यदि कंपनी प्राइसिंग और रेंटल कॉस्ट में कोई दक्षता हासिल करती है, तो यह हमारे मार्जिन अनुमान के लिए अपसाइड रिस्क साबित हो सकता है।

WeWork share performance

वीवर्क इंडिया के शेयर अपने 52 वीक हाई 662 रुपये से 6 फीसदी नीचे चल रहे हैं। एक महीने में शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि दो हफ्ते में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है। एक हफ्ते में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 8,299.39 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 21, 2025 | 1:13 PM IST

संबंधित पोस्ट