facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

एथर एनर्जी ने श्रीलंका में रिज्टा ई-स्कूटर लॉन्च किया, अंतरराष्ट्रीय विस्तार को मिली नई रफ्तार

एथर ने दिसंबर 2024 में एथर 450एक्स के साथ श्रीलंका में प्रवेश किया था। तब से इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के 40 अनुभव केंद्रों के साथ उसने अपनी बढ़त दर्ज की है

Last Updated- November 21, 2025 | 10:25 PM IST
Ather Energy Rizta

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड ने श्रीलंका में कोलंबो मोटर शो 2025 में अपना रिज्टा मॉडल लॉन्च किया। श्रीलंका में एथर की ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के साथ यह लॉ​न्चिंग की गई। विदेश पर जोर दिए जाने की दिशा में कंपनी का यह नया कदम है। अपने वाहनों की पेशकश बढ़ाने और रणनीतिक रूप से अहम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी को कंपनी और व्यापक कर रही है।

एथर ने दिसंबर 2024 में एथर 450एक्स के साथ श्रीलंका में प्रवेश किया था। तब से इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के 40 अनुभव केंद्रों के साथ उसने अपनी बढ़त दर्ज की है। ईवी से जुड़ा तंत्र बनाने के मकसद से एथर ने देश में सहज और भरोसेमंद ईवी स्वामित्व की मदद के लिए एथर ग्रिड फास्ट चार्जर भी स्थापित किए हैं।

एथर एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कारोबार अ​धिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, ‘पिछले साल श्रीलंका में प्रवेश के बाद से यह हमारे लिए तेजी से बढ़ने वाला बाजार बन गया है और रिज्टा के साथ यहां अपना पोर्टफोलियो बढ़ाना हमें अपना अगला स्वाभाविक कदम लगा। रिज्टा को भारत में एक साल से भी ज्यादा में पसंद किया जा रहा है और हाल में नेपाल में भी उसे पसंद किया गया है।’

Also Read: भारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारी

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि यह श्रीलंका के सवारों की जरूरतों के लिए भी अच्छा है। सुरक्षा और कनेक्टेड क्षमता पर इसका जोर इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए व्यावहारिक विकल्प बनाता है। इस लॉ​न्चिंग से हमारा इरादा श्रीलंका में अपनी मौजूदगी को और गहरा करना तथा वहां ईवी तंत्र और मजबूत करना है।’

रिज्टा में बड़ी और आरामदायक सीट है। इसमें सीट के नीच 34 लीटर की स्टोरेज क्षमता उ है। इसमें फ्लोरबोर्ड भी है, जो चालक को पैर रखने के लिए काफी जगह देता है। रिज्टा में ​​स्किडकंट्रोल जैसी खूबियां भी हैं, जिनका मकसद चालक की सुरक्षा बढ़ाना है। इसमें 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले डैशबोर्ड है तथा यह गूगल मैप नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल (रिज्टा जेड के साथ उपलब्ध) जैसी खूबियों के साथ कनेक्टेड अनुभव देता है।

First Published - November 21, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट