facebookmetapixel
नीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

भारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को बताया कि UPI को यूरोपीय सेंट्रल बैंक के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम TARGET Instant Payment Settlement (TIPS) से जोड़ा जाएगा

Last Updated- November 21, 2025 | 7:48 PM IST
UPI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के डिजिटल पेमेंट का बादशाह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब यूरोप के साथ हाथ मिलाने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को बताया कि UPI को यूरोपीय सेंट्रल बैंक के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम TARGET Instant Payment Settlement (TIPS) से जोड़ा जाएगा। इसका सीधा फायदा ये होगा कि भारत और यूरो क्षेत्र के 20 देशों के बीच पैसा भेजना-लेना मिनटों में हो जाएगा, वो भी सस्ते में।

ये पहला मौका है जब भारत का कोई पेमेंट सिस्टम किसी बड़े विकसित क्षेत्र के इंस्टेंट पेमेंट रेल से सीधे जुड़ेगा। अभी तक UPI विदेश में सिर्फ घूमने आए भारतीयों को लोकल दुकानों-होटलों में पेमेंट करने की सुविधा देता था, लेकिन अब क्रॉस-बॉर्डर रेमिटेंस यानी विदेश में बैठे रिश्तेदारों को पैसा भेजना भी उतना ही आसान हो जाएगा।

Also Read: UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंट

तकनीकी काम शुरू, जल्द शुरू होगा लिंक

RBI और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) लंबे समय से यूरोपीय सेंट्रल बैंक के साथ बात कर रहे थे। अब दोनों पक्षों ने फैसला कर लिया है कि अब सिर्फ बातें नहीं, असली काम शुरू होगा। तकनीकी इंटीग्रेशन, रिस्क मैनेजमेंट और सेटलमेंट का पूरा ढांचा तैयार करना बाकी है। NIPL ही विदेशों में UPI और रुपे कार्ड को ले जाने का काम देखता है, जबकि देश में UPI को NPCI चलाता है।

फिलहाल फ्रांस, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, यूएई, मॉरीशस और कतर में भारतीय टूरिस्ट UPI से सीधे पेमेंट कर सकते हैं। दुनिया भर में 20 लाख से ज्यादा मर्चेंट UPI स्वीकार करने लगे हैं। नामीबिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और पेरू जैसे देशों में तो NIPL की मदद से UPI जैसा सिस्टम ही बना रहे हैं।

वित्त मंत्रालय के सचिव एम नागराजू ने इस हफ्ते बताया कि कम से कम सात-आठ और देशों से बात चल रही है ताकि वहां भी भारतीय यात्री अपना फोन निकालकर UPI से पेमेंट कर सकें।

घर में तो UPI पहले ही तहलका मचा रहा है। अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड 20.7 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जिनकी वैल्यू 27.28 लाख करोड़ रुपये रही। त्योहारों का सीजन और GST 2.0 की राहत ने इसे और बूस्ट दिया। देश में अभी 50.9 करोड़ लोग UPI इस्तेमाल करते हैं।

अब यूरो जोन का कनेक्शन जुड़ने के बाद ये नंबर और तेजी से बढ़ने वाले हैं।

 

First Published - November 21, 2025 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट