facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Corporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदी

अगले हफ्ते निवेशकों के लिए मार्केट में डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसे एक्शन्स होने वाले हैं, जिससे उनके पोर्टफोलियो में विविधता देखने को मिल सकती है

Last Updated- November 22, 2025 | 8:09 PM IST
corporate actions
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Action Next Week: आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई अहम कॉर्पोरेट एक्शन होने जा रहे हैं। जहां कुछ जगह शेयरधारकों को डिविडेंड मिलने वाला है, वहीं कुछ जगह बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसी घोषणाएं निवेशकों का ध्यान खींचेंगी। अलग-अलग तारीखों पर निर्धारित एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट यह तय करेंगे कि किसे इन लाभों का फायदा मिलेगा। हफ्ते की शुरुआत में जहां अंतरिम डिविडेंड की घोषणाएं निवेश पोर्टफोलियो में तात्कालिक रिटर्न जोड़ेंगी, वहीं बीच सप्ताह में बोनस शेयर नई उम्मीदें जगाएंगे।

सप्ताह के अंत तक आते-आते स्टॉक स्प्लिट जैसी कार्रवाई छोटे निवेशकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि इससे शेयरों की पहुंच और भी आसान हो जाएगी। कुल मिलाकर, आने वाला सप्ताह बाजार के लिए उन मौकों में से एक होगा जहां एक ही समय में डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट जैसी तीनों गतिविधियां एक साथ देखने को मिलेंगी और निवेशकों के लिए यह सब तय करेगा कि उनके पास किस दिन तक शेयर मौजूद हैं।

डिविडेंड की लिस्ट में 7 कंपनियां

आने वाले हफ्ते में 7 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। 25 नवंबर 2025 को Ingersoll-Rand (India) Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 55 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इस दिन एक्स डेट भी है, यानी इस दिन के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे। रिकॉर्ड डेट भी 25 नवंबर ही रखी गई है।

26 नवंबर 2025 को दो कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। सबसे पहले Power Finance Corporation Ltd (PFC) अपने शेयरहोल्डर्स को 3.65 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके साथ ही Shyamkamal Investments Ltd भी 0.10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेशकों को देगी। दोनों कंपनियों के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 तय की गई है।

27 नवंबर 2025 को AK Capital Services Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 16 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इस दिन भी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों एक ही दिन रखी गई हैं।

28 नवंबर 2025 को सबसे ज्यादा कंपनियों का डिविडेंड मिलने वाला है। Aryavan Enterprise Ltd और Meera Industries Ltd दोनों 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही हैं। इसके अलावा Nile Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। इन तीनों कंपनियों के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट भी 28 नवंबर 2025 ही रखी गई हैं।

Also Read: Dividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

दो कंपनियां देंगी बोनस

अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही हैं। इसमें से एक कंपनी HDFC AMC। HDFC AMC अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस देगी। इसका मतलब है कि जिनके पास एक शेयर है, उन्हें एक नया शेयर मुफ्त मिलेगा। कंपनी ने इसका एक्स डेट 26 नवंबर 2025 तय किया है, यानी इस दिन या उससे पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को यह बोनस मिलेगा। रिकॉर्ड डेट भी उसी दिन है, इसलिए जो निवेशक इस दिन तक HDFC AMC के शेयर रखते हैं, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।

वहीं, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि हर शेयरधारक को दो पुराने शेयरों के बदले उन्हें एक नया बोनस शेयर मिलेगा।

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का एक्स डेट 28 नवंबर 2025 है और रिकॉर्ड डेट भी उसी दिन निर्धारित की गई है। यह कदम कंपनी की बढ़ती सफलता और शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने की रणनीति का हिस्सा है।

यूनिसन मेटल्स करेगी स्टॉक स्प्लिट

स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी यूनिसन मेटल्स लिमिटेड ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी अपने शेयरों को 1:10 के रेशियो में स्प्लिट करने जा रही है। मतलब अभी जो एक शेयर 10 रुपये फेस वैल्यू का है, उसे दस छोटे-छोटे शेयरों में बांट दिया जाएगा, हरेक का फेस वैल्यू सिर्फ 1 रुपये रहेगा। यह प्रस्ताव 29 सितंबर 2025 को हुई एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स ने पास कर दिया था। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 फिक्स कर दी है। जिसके पास भी इस दिन ट्रेडिंग खत्म होने तक यूनिसन मेटल्स के शेयर होंगे, उसे अपने एक शेयर की जगह सीधे दस नए शेयर मिल जाएंगे।

First Published - November 22, 2025 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट