Groww Q2 Results: ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गैरेज वेंचर्स के शेयर शुक्रवार को 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के चलते देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़ गया।
इस घोषणा के बाद ब्रोकिंग कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 7.4 प्रतिशत तक चढ़कर 168.3 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचे। बाद में ग्रो के शेयर अपनी बढ़त घटाकर 5 प्रतिशत ऊपर 164 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि सुबह 11 बजे तक निफ्टी 50 में 0.37 प्रतिशत की गिरावट थी।
इसी के साथ, कंपनी के शेयरों ने दो दिन की गिरावट (शिखर से 17% की गिरावट) का सिलसिला थम गया। ब्लूमबर्ग के अनुसार, फिलहाल कंपनी के शेयर अपने 30-दिन के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम के 0.7 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। 12 नवंबर को लिस्टिंग के बाद से यह काउंटर लगभग 50 प्रतिशत ऊपर है। जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 सिर्फ 1 प्रतिशत चढ़ा है। ग्रो की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.03 लाख करोड़ रुपये है।
ग्रो का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेट इनकम तिमाही आधार (QoQ) पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर 1,018.74 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछली तिमाही में यह 904.39 करोड़ रुपये थी। वहीं, नेट प्रॉफिट पिछले तिमाही में 378.30 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत बढ़कर 471.30 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बताया कि एबिटा 25 प्रतिशत बढ़कर 483.29 करोड़ रुपये से 604.04 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एबिटा मार्जिन 53.4 प्रतिशत से बढ़कर 59.3 प्रतिशत हो गया। सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 12 प्रतिशत बढ़ा, जबकि राजस्व 9.5 प्रतिशत घटा।
ग्रो का 6,632.3 करोड़ रुपये का IPO 1,060 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 5,572.3 करोड़ रुपये के OFS (प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा) का संयोजन था। इश्यू प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय था और यह 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला था।
आईपीओ को कुल मिलाकर 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें संस्थागत निवेशकों की मांग सबसे मजबूत रही। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारी (QIBs) श्रेणी 22.02 गुना सब्सक्राइब हुई। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) श्रेणी 14.20 गुना सब्सक्राइब हुई।