facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Adani Enterprises ने QIP से जुटाए 4,200 करोड़ रुपये, Quant Mutual Fund ने हासिल किए लगभग आधे शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों के निर्गम और आवंटन को मंजूरी दी।

Last Updated- October 16, 2024 | 10:24 AM IST
Adani Group

Adani Enterprises QIP: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) ने 15 अक्टूबर को अपने संस्थागत शेयर बिक्री या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के समापन की घोषणा की। QIP के माध्यम से ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ने 4,200 करोड़ जुटाए हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 9 अक्टूबर को संस्थागत शेयर बिक्री की शुरुआत की थी।

QIBs को Adani Enterprises ने इश्यू किए 1.41 करोड़ शेयर

अदाणी एंटरप्राइजेज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.41 करोड़ इक्विटी शेयरों के निर्गम और आवंटन को मंजूरी दी।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि QIP के लिए इश्यू प्राइस 2,962 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो कि 3,117.47 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस से 5 प्रतिशत की छूट है। मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में, इश्यू प्राइस पर दी गई छूट फ्लोर प्राइस की तुलना में लगभग समान है।

Quant Mutual Fund ने हासिल किए QIP के लगभग आधे शेयर

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के हाल ही में समाप्त हुए QIP में सबसे बड़े प्रतिभागी के रूप में उभरा है, जिसने कुल इश्यू शेयरों का लगभग 47 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है।

क्वांट म्यूचुअल फंड की फ्लैगशिप स्कीम, क्वांट स्मॉल कैप फंड ने QIP का 17.41 प्रतिशत का बड़ा आवंटन प्राप्त किया है। अन्य क्वांट योजनाएं जैसे क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड, क्वांट एक्टिव फंड, और क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने भी QIP में 7 प्रतिशत से अधिक की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी ली है।

Adani Enterprises के QIP में शामिल कुछ अन्य भागीदार

QIP के अन्य प्रमुख प्रतिभागियों में विनरो कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड शामिल है, जिसने अनुमानित 525 करोड़ रुपये की राशि के लिए 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ली; और ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड, जिसे कुल आवंटन का 5.95 प्रतिशत प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 5.06 प्रतिशत का आवंटन मिला, जिसके लिए अनुमानित निवेश 212 करोड़ रुपये से अधिक का है।

QIP से जुटाए गए फंड का कहां होगा इस्तेमाल?

इस पेशकश के पूरा होने के साथ, अदाणी एंटरप्राइजेज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 115.42 करोड़ रुपये हो गई। उम्मीद है कि जुटाई गई धनराशि का उपयोग पूंजीगत व्यय और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के भीतर ऋण दायित्वों को कम करने के लिए किया जाएगा।

BSE पर, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3105.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - October 16, 2024 | 10:24 AM IST

संबंधित पोस्ट