शेयर बाजार

Share market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Share market holiday: अक्टूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार तीन दिन ट्रेडिंग सेशन के लिए बंद रहेंगे। इन तारीखों पर बाजारों में सामान्य लेन-देन नहीं होगा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 01, 2025 | 10:15 AM IST

Share market holiday: अक्टूबर महीने में भारतीय शेयर बाजार तीन दिन ट्रेडिंग सेशन के लिए बंद रहेंगे। इन तारीखों पर बाजारों में सामान्य लेन-देन नहीं होगा। 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर BSE और NSE दोनों ही बाजार बंद रहेंगे। यह जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की गई है।

इसके अलावा शेयर बाजार 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को भी ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। दिवाली लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की छुट्टी के चलते इन दोनों बाजार में ट्रेड नहीं होगा। इससे पहले 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार में लेनदेन नहीं हो सका था।

वहीं, नवंबर में शेयर बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा। 5 नवंबर को प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जयंती) के अवसर पर बाजारों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा, 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण भी बाजार बंद रहेंगे।

Diwali Muhurat Trading Session

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दिवाली के शुभ अवसर पर होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के समय की घोषणा कर दी है। हर साल दिवाली के दिन एक घंटे का यह विशेष ट्रेडिंग सेशन एक पारंपरिक रस्म के रूप में आयोजित किया जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग को भारतीय शेयर बाजारों में नए हिंदू वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

स्टॉक एक्सचेंज ने 21 अक्टूबर को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के नाम से एक घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन रखा है। यह सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया था।

नए ट्रेडिंग सेशन के साथ ही नए संवत (विक्रम संवत 2082) शुरू हो जाएगा। यह हिंदू कैलेंडर का नया साल है जो दिवाली के दिन शुरू होता है। ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ यानी शुभ समय में ट्रेडिंग करने से निवेशकों को समृद्धि और आर्थिक बढ़त मिलती है।

First Published : October 1, 2025 | 10:03 AM IST