शेयर बाजार

Diwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में इस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ जानें क्या है समय?

Diwali Muhurat trading timings: हर साल दिवाली पर यह एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सेशन होता है, जिसे एक रस्म के रूप में आयोजित किया जाता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- September 22, 2025 | 8:31 PM IST

Diwali Muhurat Trading 2025: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दिवाली के पावन अवसर पर होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के समय की घोषणा कर दी है। हर साल दिवाली पर यह एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सेशन होता है, जिसे एक रस्म के रूप में आयोजित किया जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजारों में नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक होती है।

किस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’?

स्टॉक एक्सचेंज ने 21 अक्टूबर को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के नाम से एक घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन रखा है। यह सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया था।

नए ट्रेडिंग सेशन के साथ ही नए संवत (विक्रम संवत 2082) शुरू हो जाएगा। यह हिंदू कैलेंडर का नया साल है जो दिवाली के दिन शुरू होता है। ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ यानी शुभ समय में ट्रेडिंग करने से निवेशकों को समृद्धि और आर्थिक बढ़त मिलती है।

‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ की क्या है टाइमिंग?

दिवाली के दिन बाजार सामान्य ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे, लेकिन एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खुली रहेगी। एक्सचेंजों ने सर्कुलर में बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपन सेशन दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक रहेगा। इस दौरान शेयरों की खरीद-बिक्री हो सकती है, लेकिन यह मुख्य ट्रेडिंग से पहले होता है, ताकि बाजार को खोलने के लिए तैयार किया जा सके। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक एक घंटे के अंदर शेयर खरीद-बेच सकते हैं, वायदा कारोबार, मुद्रा कारोबार, फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग जैसी सभी वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं।

Session Start Time End Time
Block deal session 13:15 hrs 13:30 hrs
Special Preopen Session (For IPO & Relisted security) 13:30 hrs 14:15 hrs
Normal market open time for stocks in special preopen session 14:30 hrs 14:45 hrs
Call Auction Illiquid session * 13:50 hrs 14:35 hrs
Closing Session 14:55 hrs 15:05 hrs
Trade Modification cut-off time 13:45 hrs 15:15 hrs

Also Read: मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय 

‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के क्या हैं मायने?

मुहूर्त ट्रेडिंग एक प्रतीकात्मक सेशन है, लेकिन शेयरहल्डर्स की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान काफी सक्रिय भागीदारी देखी जाती है। कई दिग्गज इन्वेस्टर्स अपनी होल्डिंग को एडजस्ट करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाते हैं। चूंकि, 1 घंटे के लिए ही शेयर बाजार खुलता है, ऐसे में लिमिटेड विंडो होने के नाते थोड़े समय में ही बाजार में भारी हलचल देखने को मिलती है। इस 1 घंटे के दौरान ब्लॉक डील, प्री-ओपन, रेगुलर, कॉल ऑक्शन और क्लोजिंग सेशन होता है।

मार्केट का मानना है कि दिवाली का दिन कुछ भी नया शुरू करने के लिए आदर्श समय माना जाता है। निवेशकों को पूरे साल इस सेशन के समय की गई ट्रेडिंग से फायदा मिलता है।

Also Read: Gold-Silver price: सोने-चांदी ने भर दी निवेशकों की झोली, इस साल अब तक दिया 52% रिटर्न

मुहूर्त ट्रेडिंग क्‍या है?

मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के पावन अवसर पर शेयर बाजार की एक पुरानी परंपरा है, जो पिछले 69 सालों से चल रही है। दिवाली के दिन बाजार बंद रहता है, लेकिन इसे एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। यह ट्रेडिंग आमतौर पर शाम 6 से 7 बजे के बीच होती है, जिसमें इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग जैसे सेगमेंट्स में लेन-देन होता है।

First Published : September 22, 2025 | 8:18 PM IST