US govt shutdown: अमेरिकी सरकार बुधवार को आधिकारिक तौर पर शटडाउन में चली गई। यानी, सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। इसके लिए व्हाइट हाउस ने सीधे तौर पर डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस में फंडिंग विवाद के चलते छह साल में यह छह साल में पहला मौका है जब अमेरिकी सरकार शटडाउन का सामना कर रही है।
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर लिखा गया, “डेमोक्रेट्स ने सरकार बंद कर दी है”। साथ ही एक घड़ी भी लगाई गई, जो दिखा रही थी कि शटडाउन को शुरू हुए कितना समय बीत चुका है। रिपोर्ट लिखे जाने तक शटडाउन को 15 मिनट हो चुके थे।
इससे पहले दिन में व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट किया, “डेमोक्रेट शटडाउन एक घंटे से भी कम समय में शुरू होने वाला है। अमेरिकी लोग डेमोक्रेट्स के इस कदम से सहमत नहीं हैं।” एक अन्य पोस्ट में कहा गया, “सीनेट डेमोक्रेट्स ने अभी सरकार को शटडाउन में भेजने के लिए वोट दिया है। डेमोक्रेट शटडाउन लोडिंग।”
अमेरिकी सरकार में यह शटडाउन तब हुआ जब रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों गतिरोध में फंसे रहे। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि अगर कांग्रेस सरकार के लिए फंडिंग बढ़ाने में विफल रहती है तो उसकी जिम्मेदारी सामने वाले की होगी।
व्हाइट हाउस ने एक और वीडियो भी साझा किया, जिसमें ‘द ऑफिस’ नामक मशहूर अमेरिकी सिटकॉम के किरदार माइकल स्कॉट को गैरजरूरी गतिविधियां करते दिखाया गया। कैप्शन लिखा गया, “डेमोक्रेट्स अमेरिकी जनता के लिए सरकार को चालू रखने के बजाय कुछ भी कर रहे हैं।” इस पोस्ट को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी रीपोस्ट किया।
अमेरिकी सरकार शटडाउन के कगार पर इसलिए पहुंची क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स इस बात पर सहमत नहीं हो पाए कि सरकार के संचालन के लिए फंड कैसे जुटाया जाए। यह विवाद 1.7 ट्रिलियन डॉलर की “डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग” को लेकर है, जिससे फेडरल एजेंसियां चलती हैं। अमेरिका के 7 ट्रिलियन डॉलर के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य, पेंशन और 37.5 ट्रिलियन डॉलर के भारी कर्ज पर ब्याज में खर्च होता है।
डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि फिलहाल सिर्फ थोड़े समय के लिए फंडिंग बढ़ाई जाए ताकि वे स्वास्थ्य क्षेत्र में टैक्स ब्रेक्स पर जोर दे सकें। इन टैक्स छूटों से 2.4 करोड़ अमेरिकी नागरिकों के बीमा खर्च कम रहेंगे। दूसरी ओर, रिपब्लिकन लंबी अवधि (नवंबर तक) का विस्तार चाहते हैं और स्वास्थ्य को अलग से बहस के लिए रखना चाहते हैं।
अमेरिका में इससे पहले, 1981 से अब तक कम से कम 14 आंशिक शटडाउन हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर सिर्फ कुछ दिनों तक चले। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे लंबा शटडाउन ट्रंप के पहले कार्यकाल में 2018-19 में हुआ था, जो 35 दिन तक चला। उस समय मुद्दा इमिग्रेशन था। इस बार ध्यान हेल्थकेयर पर है।