शेयर बाजार

Stocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today, October 1, 2025: नेस्ले इंडिया, ल्यूपिन से लेकर आईसीआईसीआई बैंक तक, यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर सबकी नजर रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 01, 2025 | 8:31 AM IST

Stocks to Watch today, October 1, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (1 अक्टूबर) को सपाट लेवल पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 24,758 पर लगभग सपाट ट्रेड कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।

इसके अलावा निवेशकों का फोकस आज रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर भी टिका रहेगा। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) यथास्थिति बनाए रखेगा। हालांकि कुछ को कटौती की संभावना भी दिख रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के एक सर्वे में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने यथास्थिति का अनुमान लगाया है। जबकि कुछ ने 25 आधार अंकों (bps) की अतिरिक्त कटौती की उम्मीद जताई है।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

New listing: मैनबोर्ड श्रेणी में बीएमडब्ल्यू वेंचर्स, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज और जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। जबकि सिस्टेमैटिक इंडस्ट्रीज, जस्टो रियलफिनटेक, गुरुनानक एग्रीकल्चर, और प्ररुह टेक्नोलॉजीज के शेयर एसएमई श्रेणी में लिस्ट होंगे।

Nestle India: एफएमसीजी प्रमुख ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। कंपनी ने ओडिशा और इसके मौजूदा विनिर्माण स्थानों में ग्रीन फील्ड परियोजनाओं में निवेश में तेजी लाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए हैं।

ICICI Bank: बैंक को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, मुंबई ईस्ट कमिश्नरेट के अतिरिक्त आयुक्त की तरफ से 216.27 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर शोकॉज नोटिस (SCN) जारी किया गया है। यह नोटिस उन सेवाओं से संबंधित है जो बैंक द्वारा ऐसे ग्राहकों को प्रदान की जाती हैं। यह अपने खातों में निर्धारित मिनिमम बैलेंस बनाए रखते हैं।

Adani Enterprises: कंपनी की सहायक इकाई अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) ने यशोधन हाईवेज (YHPL) और DRN इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ एक शेयर खरीद समझौता (Share Purchase Agreement) किया है। इसके तहत ARTL YHPL का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करेगी।

इसके अलावा ARTL ने KN हाईवेज़ डेवलपमेंट (KNHDPL) और DRN इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ भी एक समान समझौता किया है। ताकि वह KNHDPL का भी पूरा अधिग्रहण कर सके।

Atlantaa: कंपनी ने महाराष्ट्र में भंडारा-गड़चिरोली एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। यह परियोजना EPC मोड के तहत है और इसमें पैकेज BG-03 शामिल है, जो कि किमी 34+750 (सरांडी बीके, तालुका लाखांदूर, जिला भंडारा) से लेकर किमी 69+536 (किन्ही, ब्रम्हपुरी तालुका, जिला चंद्रपुर) तक फैली हुई है। इसकी कुल लंबाई 34.786 किलोमीटर है। यह सब-कॉन्ट्रैक्ट ₹2,485 करोड़ (इसके अलावा लागू जीएसटी) मूल्य का है।

Indian Overseas Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) लक्ष्यों और वर्गीकरण मानदंडों का अनुपालन न करने पर सरकार बैंक पर 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Lupin: कंपनी को अपने जेनेरिक रिवेरोक्सेबान ओरल सस्पेंशन (1एमजी/एमएल) के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) से अनुमोदन प्राप्त हुआ है। यह जैनसेन के ज़ेरेल्टो के जैव समतुल्य है। इसका उपयोग बाल रोगियों में आवर्ती वीटीई के उपचार और जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।

Oil India, GAIL India: कंपनियों ने प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे भारत में क्लीन एनर्जी तक व्यापक पहुंच के लिए तालमेल स्थापित होगा।

ICICI Lombard General Insurance Company: निजी क्षेत्र की इस गैर-जीवन बीमा कंपनी को सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, पालघर कमिश्नरेट के अतिरिक्त आयुक्त से एक आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें लगभग 1,901 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग और जुर्माना की पुष्टि की गई है। यह मांग को-इंश्योरेंस प्रीमियम और री-इंश्योरेंस कमीशन पर जीएसटी से संबंधित है, जो कि पूरे उद्योग से जुड़े मामलों को कवर करती है।

RITES: परिवहन अवसंरचना परामर्श एवं इंजीनियरिंग फर्म ने संयुक्त अरब अमीरात और उसके बाहर के भौगोलिक क्षेत्रों में गतिशीलता क्षेत्र में व्यावसायिक सहयोग के लिए एतिहाद रेल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

First Published : October 1, 2025 | 8:18 AM IST