facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Auto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ी

कारों की बिक्री के मामले में ह्युंडै और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए टाटा मोटर्स देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गई

Last Updated- October 01, 2025 | 11:39 PM IST
Auto Sales

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में हालिया कटौती की घोषणा और त्योहारी मौसम की शुरुआत से उत्साहित बाजार में सितंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 5.4 फीसदी बढ़कर 3,81,437 वाहन रही। वाहन उद्योग के अ​धिकारियों ने इसकी जानकारी दी। हालांकि त्योहारी मांग बढ़ने से उद्योग लॉजिस्टिक समस्या से जूझ रहा है क्योंकि कार विनिर्माता कारखानों से डीलरशिप तक वाहनों को तेजी से भेजने में चुनौती का सामना कर रहे हैं।

मारुति सुजूकी के वरिष्ठ कार्या​धिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा कि खुदरा बिक्री में और ज्यादा तेजी देखी गई। वाहन उद्योग की कुल बिक्री लगभग 4 लाख वाहन रहने का अनुमान है जबकि पिछले साल सितंबर में 3.20 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी।

कारों की बिक्री के मामले में ह्युंडै और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को पीछे छोड़ते हुए टाटा मोटर्स देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। सिंतबर में टाटा मोटर्स ने 59,667 कारें बेचीं जो पिछले साल इसी महीने से 45.3 फीसदी अ​धिक है। महिंद्रा की बिक्री 10.1 फीसदी बढ़कर 56,233 वाहनों की रही। ह्युंडै 51,547 कारों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई।

मारुति सुजूकी की थोक बिक्री 9.1 फीसदी बढ़कर 1,44,962 वाहनों की रही। मारुति के बनर्जी ने इस वृद्धि का श्रेय जीएसटी दर में कटौती और मजबूत त्योहारी मांग को दिया। सितंबर में मारुति की कुल बुकिंग 3.50 लाख कारों की रही जो पिछले वर्ष की समान अव​धि की तुलना में 35 फीसदी अधिक है जबकि खुदरा बिक्री 1,73,500 कारों रही। कंपनी की बिक्री में छोटी कारों का बड़ा योगदान रहा। छोटी कारों की बुकिंग में कुल मिलाकर 50 फीसदी का इजाफा हुआ शीर्ष 100 शहरों से इतर बाजारों में दोगुनी वृद्धि हुई।

मारुति की हाल में लॉन्च एसयूवी विक्टोरिस के लिए 25,000 बुकिंग मिली है।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद उद्योग में मांग तेजी से बढ़ी है और त्योहरी सीजन से भी मांग को बल मिला है। सिंतबर में टाटा मोटर्स ने 60,907 कारें बेचीं जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 47 फीसदी अ​धिक है।

चंद्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में 96 फीसदी बढ़कर 9,191 वाहन हो गई और सीएनजी कारों की बिक्री 17,800 वाहन को पार कर गई जो पिछली तिमाही की तुलना में 105 फीसदी से अधिक है।

इस बीच बनर्जी ने बताया कि भारी मांग के बीच लॉजिस्टिकल बाधाएं थीं। कारखानों से डीलरशिप को नई खेप जीएसटी कटौती लागू होने के दिन 22 सितंबर से वाहन भेजना शुरू हुई। उन्होंने कहा कि ट्रकों को एक फेरा लगाने में लगभग 20 दिन लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 10 अक्टूबर तक लॉजिस्टिक्स सामान्य हो जाएगा।

महिंद्रा ने भी इस समस्या का जिक्र किया। महिंद्रा ऑटोमोटिव इकाई के सीईओ नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने कहा, ‘त्योहारी मांग में वृद्धि ने ट्रेलरों की उपलब्धता की समस्या पैदा कर दी है। हम अपने डीलर नेटवर्क को आपूर्ति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सितंबर में महिंद्रा की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 1,00,298 वाहन रही। एसयूवी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है। नवरात्रि के पहले नौ दिनों के दौरान एसयूवी खंड में 60 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई। कमर्शल वाहन खंड में 70 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।

First Published - October 1, 2025 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट