facebookmetapixel
HAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दामकेंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्पStocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update: आरबीआई के फैसले से पहले निवेशक सतर्क, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर; निफ्टी 24635 के करीबमोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तार

Stock Market Update: आरबीआई के फैसले से पहले निवेशक सतर्क, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर; निफ्टी 24635 के करीब

Stock Market Update: निवेशकों का फोकस रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर टिका हुआ है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि आरबीआई यथास्थिति बनाए रखेगा।

Last Updated- October 01, 2025 | 9:24 AM IST
share market

Stock Market Update, October 1, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले भारतीय शेयर बाजार बुधवार (1 अक्टूबर) को बढ़त के साथ खुले। सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला जिससे इंडेक्स बढ़त में खुलने में कामयाब रहे। इस बीच, निवेशकों का फोकस रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों को लेकर फैसले पर भी टिका हुआ है। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) यथास्थिति बनाए रखेगा। हालांकि कुछ को कटौती की संभावना भी दिख रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड के एक सर्वे में अधिकांश अर्थशास्त्रियों ने यथास्थिति का अनुमान लगाया है। जबकि कुछ ने 25 आधार अंकों (bps) की अतिरिक्त कटौती की उम्मीद जताई है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 80,173 अंक पर खुला। खुलते ही यह 80,410 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:20 बजे यह 12.61 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 80,255.01 पर कारोबार कर रहा था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) लगभग सपाट रहते हुए 24,620.55 अंक पर खुला। हालांकि, हरे निशान में खुलने के बावजूद इंडेक्स में सपाट रुख देखने को मिल रहा है। सुबह 9:22 बजे यह 18.40 अंक या 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,629 पर ट्रेड कर रहा था।

Global Markets

वॉल स्ट्रीट में बढ़त के बाद एशियाई बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रही। जापान का निक्केई 1.01 प्रतिशत नीचे था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.95 प्रतिशत गिरा गया। चीन के बाजार नेशनल डे और मिड-ऑटम फेस्टिवल के कारण बंद थे।

वॉल स्ट्रीट के तीनों प्रमुख इंडेक्स मंगलवार के उतार-चढ़ाव वाले सेशन को बढ़त के साथ बंद करने में सफल रहे। हालांकि, निवेशक अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन को लेकर सतर्क रहे। इससे प्रमुख आर्थिक रिपोर्टों में देरी हो सकती है और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ सकती है। डॉव जोन्स 0.18 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 0.41 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

IPO Today

मेंबोर्ड (Mainboard IPO) में जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज और बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। फैबटेक टेक्नोलॉजीज और ग्लोटिस के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन आज बंद होगा। पेस डीजिटेक के आईपीओ का आवंटन आधार (basis of allotment) आज तय किया जाएगा।

एसएमई (SME) सेक्टर में केवीएस कास्टिंग्स, रुक्मणि देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स, एम पी के स्टील्स, अमीनजी रबर, मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़, डीएसएम फ्रेश फूड्स, और भाविक एंटरप्राइजेज के आईपीओ का अलॉटमेंट तय किया जाएगा। इसके अलावा, विजयपीडी सेयुटिकल, ओम मेटलॉजिक, सोधानी कैपिटल, सुबा होटल्स और ढिल्लों फ्रेट कैरियर के सब्सक्रिप्शन आज बंद होंगे।

RBI MPC MEET 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा बुधवार (1 अक्टूबर) सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अक्टूबर बैठक का फैसला जारी करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें केंद्रीय बैंक के नीतिगत फैसलों पर और गहराई से जानकारी दी जायेगी।

IDFC FIRST बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता का कहना है कि Q1FY26 में मजबूत विकास को देखते हुए, आरबीआई पहले टैक्स और जीएसटी कट के असर को आंकने के बाद ही आगे कदम उठाएगी। दिसंबर की नीति तक, त्योहारों के बाद उपभोक्ता मांग और अमेरिकी टैरिफ बातचीत के परिणाम स्पष्ट होंगे। अगर व्यापार समझौता होता है और द्विपक्षीय टैरिफ 25% तक घट जाते हैं, तो टर्मिनल दर 5.5% तक रह सकती है, अन्यथा 5% तक।

First Published - October 1, 2025 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट