facebookmetapixel
एनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपरHCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजना

HDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलर

TCS 2022 से ही शीर्ष स्थान पर बना हुआ था। ब्रांड मूल्य का निर्धारण वित्तीय मूल्य और ब्रांड योगदान को मिलाकर किया जाता है

Last Updated- November 19, 2025 | 11:11 PM IST
HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक 44.9 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ प्रमुख आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पछाड़कर देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड बन गया है। यह खुलासा कंटार ब्रांड्ज मोस्ट वैल्यूएबल इंडियन ब्रांड्स रिपोर्ट 2025 से हुआ है।

भारत के सबसे बड़े निजी बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक ने 2014 में जारी पहली ब्रांड्ज इंडिया रिपोर्ट के बाद अपने ब्रांड मूल्य में 377 फीसदी की शानदार वृद्धि दर्ज की है। टीसीएस 2022 से ही शीर्ष स्थान पर बना हुआ था। ब्रांड मूल्य का निर्धारण वित्तीय मूल्य और ब्रांड योगदान को मिलाकर किया जाता है। एचडीएफसी बैंक 2014 से शीर्ष स्थान पर था, लेकिन 2022 में टीसीएस ने उसे पछाड़ दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ने ब्रांड-फॉरवर्ड इनोवेशन पर दोगुना जोर दिया है। उसने अपने विजिल आंटी सेफ्टी पर्सोना और 30-मिनट डिजिटल ऑटो लोन जैसी कई खास एवं स्वामित्व योग्य ब्रांड परिसंपत्तियों को पेश किया है। कुल मिलाकर 2019 में पहली कंटार ब्रांड्ज इंडिया मूल्यांकन के बाद एचडीएफसी का ब्रांड मूल्य 98 फीसदी बढ़ा है।’

कंटार की प्रबंध निदेशक (द​​क्षिण ए​शिया) एवं मुख्य समाधान अ​धिकारी सौम्या मोहंती ने कहा, ‘अगर ब्रांड उपभोक्ताओं की गहरी समझ की बुनियाद पर बने होते हैं तो वे बाजार ​स्थितियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रकार के दमदार ब्रांड न केवल बने रहते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों और उम्मीदों के साथ जुड़कर बढ़ते हैं।’

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों का एकीकृत मूल्य अब 523.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया है जो देश के जीडीपी का करीब 13 फीसदी है। इस साल की रैंकिंग में 100 ब्रांड शामिल किए गए हैं। इनके कुल ब्रांड मूल्य में एक साल पहले के मुकाबले 6 फीसदी की वृद्धि हुई है और 34 ब्रांडों ने अपने मूल्य में वृद्धि दर्ज की है।

सूची में पहली बार शामिल होने वाले ब्रांड में टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला वेस्टसाइड 3.3 अरब डॉलर के साथ 38वें पायदान पर और फैशन ब्रांड जूडियो 2.5 अरब डॉलर मूल्य के साथ 52वें पायदान पर रहे।

जोमैटो लगातार दूसरे साल सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा और वह 10 पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गया। उसका ब्रांड मूल्य लगभग दोगुना होकर 6 अरब डॉलर हो गया। उसने फूड डिलीवरी से आगे बढ़ते हुए लाइफस्टाइल श्रेणी में भी विस्तार किया है। लक्जरी होटल ब्रांड ताज 2.9 अरब डॉलर मूल्य के साथ, इंडिगो 5.1 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ, मेकमाईट्रिप 2.4 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5.5 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के सा​थ भी सूची में शामिल हैं।

First Published - November 19, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट