Stocks to Buy: शेयर बाजार की शुरुआत बीते रोज डराने वाली रही। निफ्टी करीब 230 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला, और शुरुआती घंटों में कमजोरी साफ दिखी। बिकवाली का दबाव बना, लेकिन जैसे ही निफ्टी 24,900 के अहम स्तर के पास पहुंचा, वहां से हालात बदलने लगे। खरीदार हर गिरावट पर एक्टिव दिखे। इंडेक्स ने संभलने की कोशिश की, लेकिन 25,200 का मजबूत किला पार नहीं कर पाया और पहले हाफ में बाजार सुस्त ही रहा। दिनभर तेजी और मंदी के बीच जोरदार खींचतान चलती रही, लेकिन अंत में बाजी खरीदारों के हाथ लगी। निफ्टी ने शानदार रिकवरी दिखाई, सुबह के हाई को वापस हासिल किया और करीब 130 अंकों की बढ़त के साथ 25,250 के पास बंद हुआ।
डेली चार्ट पर बनी बुलिश कैंडल और लंबी निचली शेडो इस बात का साफ संकेत है कि बाजार की नींव मजबूत है और हर गिरावट पर खरीदारी हो रही है। मोतीलाल ओसवाल के सीनियर विश्लेषक चंदन तापड़िया के अनुसार, अब नजरें 25,200 के स्तर पर टिकी हैं। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर टिक गया, तो रास्ता 25,400 और 25,500 की ओर खुल सकता है। वहीं दूसरी ओर 25,000 और 24,900 के स्तर मजबूत सपोर्ट की तरह काम कर रहे हैं।
डेरिवेटिव्स बाजार भी कहानी बयां कर रहा है। 25,500 और 26,000 स्ट्राइक पर कॉल ओपन इंटरेस्ट सबसे ज्यादा है, जबकि 25,000 और 24,300 स्ट्राइक पर पुट ओपन इंटरेस्ट जमा है। 26,000 और 25,500 पर कॉल राइटिंग दिख रही है, वहीं 25,000 और 24,300 पर पुट राइटिंग ने नीचे के स्तरों को सहारा दिया है। यह साफ इशारा है कि बाजार फिलहाल 24,700 से 25,700 के बड़े दायरे में घूम सकता है, जबकि तुरंत नजर 24,900 से 25,400 के बीच की चाल पर रहेगी।
बैंक निफ्टी ने भी दिन की शुरुआत कमजोर सुर में की और फिसलते हुए 58,100 के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन यहीं से कहानी ने करवट ली। निचले स्तरों पर जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और दूसरे हिस्से में बैंक निफ्टी ने तेज उछाल दिखाया। डेली चार्ट पर बनी बुलिश कैंडल इस बात का सबूत है कि बैंकिंग शेयरों में दम अभी बाकी है। मौजूदा हालात में बैंक निफ्टी पूरे बाजार से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।
अब अगर बैंक निफ्टी 59,250 के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो यह 59,750 और 60,000 की ओर बढ़ सकता है। लेकिन अगर यह स्तर पार नहीं हुआ, तो 59,000 से 58,750 तक फिसलन की आशंका बनी रह सकती है।
मोतीलाल ओसवाल के सीनियर विश्लेषक चंदन तापड़िया के अनुसार कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें तेजी के स्पष्ट संकेत दिख रहे हैं:
CMP: ₹1,720, Stop-loss: ₹1,665, Target: ₹1,830
यह शेयर तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहा है, कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट किया है और 50 DEMA से समर्थन ले रहा है। चंदन के मुताबिक RSI भी तेजी की पुष्टि कर रहा है।
CMP: ₹155.56, Stop-loss: ₹152, Target: ₹165
यहां ‘Pole & Flag’ जैसा सकारात्मक पैटर्न बना हुआ है और बढ़ते वॉल्यूम ने इस अपट्रेंड को और बल दिया है, जो मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट की नजर में एक ठोस खरीद अवसर है।
CMP: ₹448, Stop-loss: ₹434, Target: ₹478
यह शेयर ‘Symmetrical Triangle’ से ब्रेकआउट के बाद वापस सपोर्ट पर आकर मजबूती दिखा रहा है। MACD भी सकारात्मक है, जो आगे तेजी का संकेत देता है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख मोतीलाल ओसवाल के सीनियर विश्लेषक चंदन तापड़िया की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें)