facebookmetapixel
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथHDFC बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, TCS को पछाड़ा; बैंक की वैल्यू 44.9 अरब डॉलरसेंसेक्स 14 महीने बाद फिर पहुंचा 85,000 के पार, IT शेयरों में बड़ी तेजी से निवेशकों में उत्साहबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: परिवहन एवं पर्यटन में निजी निवेश पर जोर; इलेक्ट्रिक बसें और होमस्टे प्रोजेक्ट्स पर फोकसबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: कानून-व्यवस्था में सख्ती से बदली सूरत हुआ चहुंमुखी विकास; निवेश और रोजगार में आई तेजीबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: चक्रीय अर्थव्यवस्था से तालमेल, प्रदूषण नियंत्रण और हरित विकास पर जोरबिजनेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास ने पकड़ी रफ्तार, MSMEs में तेजीICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादाबॉन्ड के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगा केनरा बैंक, AT-1 बॉन्ड जारी करेगाInfosys का ₹18,000 करोड़ का शेयर बायबैक 20 नवंबर से हो रहा शुरू, स्टॉक में 3% से अधिक तेजी

ICICI बैंक ने बुजुर्गों के लिए जमा दर बढ़ाकर 7.2% की, SBI और HDFC से भी ज्यादा

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने जमा दर बढ़ाने का निर्णय ऐसे समय लिया है जब ब्याज दरों में गिरावट का रुख बना हुआ है

Last Updated- November 19, 2025 | 10:08 PM IST
ICICI Bank

निजी क्षेत्र के दूसरा सबसे बड़े ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा दरों में इजाफा किया है। बैंक की ओर यह वृद्धि ब्याज दरों में गिरावट के दौर में की जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुदरा जमा दरों (3 करोड़ रुपये से कम) को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है जो 2 वर्ष 1 दिन से लेकर 5 वर्ष से कम की अवधि के लिए है। नई दर गुरुवार से लागू होंगी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की अधिकतम जमा दर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों से अधिक है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की अधिकतम दर 7.05 फीसदी है जबकि एचडीएफसी बैंक की 6.95 फीसदी है।

यह कदम जमा में सुस्त वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है, जबकि ऋण वृद्धि में सुधार के संकेत दिख रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के मुताबिक 31 अक्टूबर तक बैंक जमाएं एक साल पहले के मुकाबले 9.7 फीसदी की दर से बढ़ रही थीं, जबकि ऋण वृद्धि की दर 11.3 फीसदी थी।

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने जमा दर बढ़ाने का निर्णय ऐसे समय लिया है जब ब्याज दरों में गिरावट का रुख बना हुआ है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक इस वर्ष फरवरी से अब तक नीतिगत रीपो दर में 100 आधार अंकों की कटौती कर चुका है। हेडलाइन खुदरा मुद्रास्फीति के ऐतिहासिक निम्न स्तर पर होने के कारण बाजार का एक वर्ग अगले महीने 3 से 5 दिसंबर को होने वाली केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रीपो दर में एक और कटौती की उम्मीद कर रहा है।

First Published - November 19, 2025 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट