PM Kisan 21st Installment: पीएम-किसान योजना (PM-Kisan) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। बुधवार, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे।
इस योजना में योग्य किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये के हिसाब से भेजे जाते हैं। यह पैसा किसानों की खेती और रोजमर्रा की जरूरतों में मदद के लिए सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।
सरकार के अनुसार, इस बार राजस्थान के 66.62 लाख किसानों के खातों में कुल 1,332 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। पूरे देश में लगभग 9 करोड़ किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
PM-Kisan लाभार्थी अपने स्टेटस कैसे चेक करें:
PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर Farmers Corner में जाएं।
Beneficiary List पर क्लिक करें।
अपनी राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें।
Get Report पर क्लिक करते ही आपके गांव की पूरी लाभार्थी सूची दिख जाएगी।
योजना शुरू होने के बाद अब तक 20 किश्तें जारी हो चुकी हैं। सिर्फ राजस्थान में इन 20 किस्तों के जरिए 25,142 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा, राजस्थान सरकार अपने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत PM-Kisan के सभी लाभार्थियों को सालाना 3,000 रुपये अतिरिक्त देती है।
PM-Kisan योजना देशभर के किसानों के लिए बड़ी आर्थिक मदद साबित हो रही है। 21वीं किश्त के आने से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।