facebookmetapixel
Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचर

PM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Scheme: सरकार के अनुसार, इस बार राजस्थान के 66.62 लाख किसानों के खातों में कुल 1,332 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।

Last Updated- November 19, 2025 | 11:23 AM IST
21st installment of PM Kisan
Representative Image

PM Kisan 21st Installment: पीएम-किसान योजना (PM-Kisan) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। बुधवार, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे।

PM-Kisan योजना के तहत क्या मिलता है?

इस योजना में योग्य किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये मिलते हैं, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये के हिसाब से भेजे जाते हैं। यह पैसा किसानों की खेती और रोजमर्रा की जरूरतों में मदद के लिए सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।

राजस्थान के किसानों को कितना लाभ मिलेगा?

सरकार के अनुसार, इस बार राजस्थान के 66.62 लाख किसानों के खातों में कुल 1,332 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। पूरे देश में लगभग 9 करोड़ किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

PM-Kisan लाभार्थी अपने स्टेटस कैसे चेक करें:

  1. PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर Farmers Corner में जाएं।

  3. Beneficiary List पर क्लिक करें।

  4. अपनी राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें।

  5. Get Report पर क्लिक करते ही आपके गांव की पूरी लाभार्थी सूची दिख जाएगी।

अब तक जारी की गई किश्तें:

योजना शुरू होने के बाद अब तक 20 किश्तें जारी हो चुकी हैं। सिर्फ राजस्थान में इन 20 किस्तों के जरिए 25,142 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा, राजस्थान सरकार अपने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत PM-Kisan के सभी लाभार्थियों को सालाना 3,000 रुपये अतिरिक्त देती है।

PM-Kisan योजना देशभर के किसानों के लिए बड़ी आर्थिक मदद साबित हो रही है। 21वीं किश्त के आने से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

First Published - November 19, 2025 | 11:23 AM IST

संबंधित पोस्ट