IPO Listing Today: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स और सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को डील स्ट्रीट पर सूचीबद्ध हुए। दोनों शेयर अपने इश्यू प्राइस से ऊपर खुले और शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखाई।
आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज कंपनी आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को डील स्ट्रीट पर मजबूत शुरुआत के साथ लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 432.10 रुपये पर खुले, जो निर्गम मूल्य 414 रुपये से 4.37 प्रतिशत अधिक है। एनएसई पर शेयर 432 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 4.35 प्रतिशत अधिक था। इस लिस्टिंग का रुझान ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुमान के अनुरूप रहा। आईपीओ से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर लगभग 445 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जिससे 31 रुपये या 7.49 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम दिखा।
आनंद राठी शेयर IPO: 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने 745 करोड़ रुपये के लिए 1.8 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए। इस पब्लिक इश्यू की सब्सक्रिप्शन अवधि 23 सितंबर से 25 सितंबर तक थी। शेयर का प्राइस बैंड ₹393 से ₹414 प्रति शेयर रखा गया था और एक लॉट में 36 शेयर थे।
इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह 20.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने अंतिम इश्यू प्राइस ₹414 प्रति शेयर तय किया।
कंपनी ने बताया कि IPO से मिली राशि का इस्तेमाल लंबी अवधि की वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर भी सकारात्मक शुरुआत के साथ बाजार में आया। बीएसई पर शेयर 389 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो निर्गम मूल्य 351 रुपये से 10.83 प्रतिशत अधिक था। एनएसई पर यह 388.50 रुपये पर खुला, जो निर्गम मूल्य से 10.68 प्रतिशत ऊपर है। सोलरवर्ल्ड के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ से पहले लगभग 391 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जिससे 11.40 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम देखा गया।
सोलरवर्ल्ड एनर्जी का आईपीओ कुल ₹450 करोड़ का था, जिसमें 12.5 मिलियन शेयर का नया इश्यू और 1.4 मिलियन शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। इसके लिए शेयरों का मूल्य दायरा 333–351 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, और लॉट साइज 42 शेयर था। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सब्सक्रिप्शन अवधि के अंत तक यह 65.01 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। विशेष रूप से योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) ने अपने आरक्षित शेयर को 70.43 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया।