facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

RBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया, खाने-पीने की चीजों की कीमतें अब नियंत्रण में, Q4FY26 और Q1FY27 में महंगाई लक्ष्य के करीब बनी रहेगी

Last Updated- October 01, 2025 | 10:55 AM IST
Retail Inflation

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को अक्टूबर की MPC जारी करते हुए वित्त वर्ष 2026 के लिए महंगाई दर के अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 3.1 फीसदी पर था। RBI गवर्नर ने कहा कि खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होने और GST सुधार की वजह से महंगाई अब नियंत्रण में है। इस साल जून में औसत महंगाई 3.7% थी, अगस्त में इसे 3.1% तक घट गई थी और अब अक्टूबर में यह 2.6% तक आ गई है। RBI ने कहा कि चालू वित्त वर्ष चौथी तिमाही (Q4FY26) और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY27) में महंगाई लक्ष्य के करीब बनी रहेगी।

GST और आर्थिक सुधारों का असर क्या होगा?

गवर्नर ने बताया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की ओर से किए गए कई आर्थिक सुधार, जिनमें GST सुधार भी शामिल है, देश की आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और बाहरी चुनौतियों के नकारात्मक असर कम करने में मदद करेंगे। इन सुधारों से खपत बढ़ेगी और महंगाई पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। GST सुधार महंगाई को कम करने में मदद करेंगे, चीजें आम आदमी के लिए सस्ती होंगी और अर्थव्यवस्था की वृद्धि भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीद

महंगाई का असर आम आदमी पर कैसे पड़ेगा?

RBI का कहना है कि इन कदमों से महंगाई कम हो गई है और आम आदमी पर खर्च का दबाव घटा है। खाने-पीने और रोजमर्रा की चीजों की कीमतें स्थिर होने से लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी। RBI आगे भी महंगाई पर नजर रखेगा और बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

RBI ने महंगाई का अनुमान क्या लगाया है?

RBI गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 2.6% रहने की उम्मीद है। Q2 और Q3 में 1.8%, Q4 में 4% और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY27) में 4.5% महंगाई रहने का अनुमान है। RBI ने कहा कि जोखिम बराबर हैं, यानी महंगाई पर लगातार नजर रखी जाएगी।

First Published - October 1, 2025 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट