facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

RBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया, खाने-पीने की चीजों की कीमतें अब नियंत्रण में, Q4FY26 और Q1FY27 में महंगाई लक्ष्य के करीब बनी रहेगी

Last Updated- October 01, 2025 | 10:55 AM IST
Retail Inflation

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को अक्टूबर की MPC जारी करते हुए वित्त वर्ष 2026 के लिए महंगाई दर के अनुमान को घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 3.1 फीसदी पर था। RBI गवर्नर ने कहा कि खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होने और GST सुधार की वजह से महंगाई अब नियंत्रण में है। इस साल जून में औसत महंगाई 3.7% थी, अगस्त में इसे 3.1% तक घट गई थी और अब अक्टूबर में यह 2.6% तक आ गई है। RBI ने कहा कि चालू वित्त वर्ष चौथी तिमाही (Q4FY26) और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY27) में महंगाई लक्ष्य के करीब बनी रहेगी।

GST और आर्थिक सुधारों का असर क्या होगा?

गवर्नर ने बताया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की ओर से किए गए कई आर्थिक सुधार, जिनमें GST सुधार भी शामिल है, देश की आर्थिक वृद्धि बढ़ाने और बाहरी चुनौतियों के नकारात्मक असर कम करने में मदद करेंगे। इन सुधारों से खपत बढ़ेगी और महंगाई पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। GST सुधार महंगाई को कम करने में मदद करेंगे, चीजें आम आदमी के लिए सस्ती होंगी और अर्थव्यवस्था की वृद्धि भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीद

महंगाई का असर आम आदमी पर कैसे पड़ेगा?

RBI का कहना है कि इन कदमों से महंगाई कम हो गई है और आम आदमी पर खर्च का दबाव घटा है। खाने-पीने और रोजमर्रा की चीजों की कीमतें स्थिर होने से लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी। RBI आगे भी महंगाई पर नजर रखेगा और बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

RBI ने महंगाई का अनुमान क्या लगाया है?

RBI गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 2.6% रहने की उम्मीद है। Q2 और Q3 में 1.8%, Q4 में 4% और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY27) में 4.5% महंगाई रहने का अनुमान है। RBI ने कहा कि जोखिम बराबर हैं, यानी महंगाई पर लगातार नजर रखी जाएगी।

First Published - October 1, 2025 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट