facebookmetapixel
नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीद

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया, Q2 में 7%, Q3 में 6.4% और Q4 में 6.2% वृद्धि की उम्मीद; अर्थव्यवस्था मजबूत और निवेश स्थिर

Last Updated- October 01, 2025 | 11:07 AM IST
India GDP Growth

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने चालू वित्त वर्ष 2026 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद​ि्ध दर (GDP ग्रोथ) का अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया है। पहले का अनुमान 6.5 फीसदी था। RBI गवर्नर ने कहा कि FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) में जीडीपी ग्रोथ 7%, तीसरी​ तिमाही (Q3) में 6.4% और चौथी तिमाही (Q4) में 6.2% रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि देश की आर्थिक वृद्धि अपेक्षा से बेहतर रही है और आगे भी मजबूत रहने की उम्मीद है।

आर्थिक गतिविधियां कितनी मजबूत हैं?

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। चालू वित्त् वर्ष की पहली तिमाही (Q1) में GDP 7.8% और GVA 7.6% बढ़ा, जो पहले के अनुमान से अधिक है। अब तक के आंकड़े बताते हैं कि अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही (Q2) में भी अच्छी गति से बढ़ रही है। घरेलू उत्पादन और उपभोग में सुधार ने आर्थिक गतिविधियों को तेज किया है और निवेश में स्थिरता बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: RBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

विदेशी सेक्टर और रुपया के क्या हाल हैं?

RBI ने कहा कि भारत का विदेशी सेक्टर मजबूत है और देश अपनी विदेश से जुड़ी वित्तीय जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकता है। हालांकि, रुपया थोड़ा कमजोर हुआ और समय-समय पर उतार-चढ़ाव देखा गया। RBI ने स्पष्ट किया कि रुपये की चाल पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि मुद्रा स्थिर रहे और विदेशी लेनदेन प्रभावित न हों।

वैश्विक अर्थव्यवस्था और बाजार का हाल क्या है?

RBI गवर्नर ने बताया कि दुनिया की अर्थव्यवस्था उम्मीद से मजबूत बनी रही, खासकर अमेरिका और चीन में अच्छी वृद्धि देखने को मिली। लेकिन, नीतियों में अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के कारण आगे का हाल स्पष्ट नहीं है। कुछ विकसित देशों में महंगाई अपने लक्ष्य से ऊपर रही, जिससे केंद्रीय बैंकों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया और अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ क्योंकि अमेरिका की दूसरी तिमाही की वृद्धि के आंकड़े ऊपर दिखाए गए।

First Published - October 1, 2025 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट