साल 2020 के दौरान 831 सौदों के तहत 41 अरब डॉलर के वेंचर कैपिटल एवं निजी इक्विटी निवेश दर्ज किए गए। वैश्विक प्रबंधन सलाहकार फर्म प्रैक्सिस ग्लोबल अलायंस की एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। निवेश को मुख्य तौर पर दूरसंचार एवं खुदरा क्षेत्र से बल मिला जहां केवल रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल में 16 अरब डॉलर का वीसी एवं पीई निवेश किया गया।
कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर साल 2020 ऐतिहासिक रहा लेकिन इसके बावजूद भारत में निवेश की रफ्तार दमदार रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2030 तक 7 लाख करोड़ डॉलर के जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है। भारत में सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में जबरदस्त गतिविधियां दिखी हैं।
प्रॉक्सिस ग्लोबल अलायंस के मैनेजिंग पार्टनर एवं सीईओ मधुर सिंघल ने कहा, ‘कोविड वैश्विक महामारी के बावजूद 2020 में भारतीय निजी बाजार 41 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निवेश के साथ दमदार रहा।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में निजी इक्विटी एवं वेंचर कैपिटल का परिदृश्य वास्तव में परिपक्व हो चुका है और वह देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में काफी लचीला साबित हुआ है।’
