facebookmetapixel
Bank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तार

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 72 हजार के पार, निफ्टी 22,200 के ऊपर खुला

एशियाई बाजार में भी  बढ़त देखने को मिल रही है।  गिफ्ट निफ्टी करीब 80 अंक उछलकर 22100 के करीब पहुंच गया।

Last Updated- February 16, 2024 | 11:14 AM IST
Stocks To Watch Today

बढ़त के साथ खुला बाजार 

बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। एनएसई का निफ्टी निफ्टी 96 अंक ऊपर कारोबार करता दिख रहा है। । निफ्टी 22,000 के पार खुला। हालांकि फिलहाल निफ्ट थोड़ा लुढ़क कर 21989 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। जबकि सेंसेक्स 72269 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया। बीपीसीएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो और हिंडाल्को के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

टॉप लूजर

ONGC, ITC, Power Grid, Axis Bank और UPL.

टॉप गेनर

BPCL, Coal India, Infosys, Tata Motors और M&M

प्री ओपनिंग में मजबूत खुला बाजार
आज प्री ओपनिंग में बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स करीब 373 अंक ऊपर खुलकर कारोबार करता हुआ दिखा। वहीं निफ्टी करीब 133 अंक ऊपर हरे निशान में कारोबार करता हुआ नजर आया।

कैसा रहेगा आज का बाजार: ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार में भी  बढ़त देखने को मिल रही है।  गिफ्ट निफ्टी करीब 80 अंक उछलकर 22100 के करीब पहुंच गया। कल अमेरिका में S&P 500 रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ था। डाओ ने भी लगाई 350 अंकों की जोरदार छलांग लगाई है।

सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया। टैक्स को 3200 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 3300 रुपये किया। डीजल पर भी टैक्स जीरो से 1.50 रुपए प्रति लीटर हुआ। लेकिन पेट्रोल और ATF पर ड्यूटी जीरो लगाई गई है। दूसरी तरफ CARLYLE ग्रुप ने YES BANK में 1056 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। ब्लॉक डील के जरिए करीब 40 करोड़ शेयरों का 27 रुपए 10 पैसे के भाव पर सौदा हुआ।

FII और DII

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,064 करोड़ रुपये के शुद्ध शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 2,277 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार थे।

ये पढ़े: क्लियरिंग चार्जेज घटाने का BSE का अनुरोध नहीं मान रहा NSE

मजबूत ऑटो व्यवसाय से एमएंडएम स्टॉक के लिए ट्रैक्टर मंदी की भरपाई होने की संभावना

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। राजस्व साल-दर-साल 17 प्रतिशत बढ़कर 25,300 करोड़ रुपये हो गया और आम सहमति के अनुमान के अनुरूप था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 12.8 प्रतिशत से आगे था जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में साल-दर-साल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 2,660 करोड़ रुपये का समेकित समायोजित शुद्ध लाभ भी साल-दर-साल 34 प्रतिशत अधिक था।

First Published - February 16, 2024 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट