facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

SEBI ने स्टॉक ब्रोकर जुर्माने की रूपरेखा मानकीकृत की, मामूली उल्लंघनों में अब सिर्फ फाइनैंशियल डिसइंसेंटिव

10 अक्टूबर को जारी इस संशोधित रूपरेखा का उद्देश्य ब्रोकरेज फर्मों के लिए एकरूपता लाना, दोहराव कम करना और प्रतिष्ठा संबंधी जोखिमों को सीमित करना है

Last Updated- October 10, 2025 | 9:59 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और स्टॉक एक्सचेंजों ने स्टॉक ब्रोकरों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की रूपरेखा को तर्कसंगत और मानकीकृत कर दिया है। 10 अक्टूबर को जारी इस संशोधित रूपरेखा का उद्देश्य ब्रोकरेज फर्मों के लिए एकरूपता लाना, दोहराव कम करना और प्रतिष्ठा संबंधी जोखिमों को सीमित करना है।

मौजूदा ढांचे के अंतर्गत, समान टिप्पणियों के लिए जुर्माने अक्सर विभिन्न एक्सचेंजों में अलग अलग होते हैं तथा कई एक्सचेंजों में सदस्यता वाले ब्रोकरों को एक ही मुद्दे के लिए एक से अधिक बार दंडित किया जा सकता है।

इस प्रणाली की समीक्षा के लिए, सेबी ने एक्सचेंजों और ब्रोकर एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों वाला एक कार्य समूह गठित किया था। इस समूह की सिफारिशों को अब नए ढांचे में शामिल कर लिया गया है।

Also Read: वैश्विक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस वृद्धि को रफ्तार देगा भारत : एरिक्सन

संशोधित ढांचे के तहत कई एक्सचेंजों में होने वाले उल्लंघनों के लिए केवल एक प्रमुख एक्सचेंज द्वारा ही जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे कई जुर्माने का जोखिम समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, अनावश्यक प्रतिष्ठा पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने के लिए मामूली प्रक्रियात्मक या तकनीकी चूक के लिए ‘पेनाल्टी’ शब्द के स्थान पर ‘फाइनैं​शियल डिसइंसेंटिव’ शब्द का प्रयोग किया गया है।

अन्य बदलावों में पहली बार प्रक्रियागत चूक के लिए मौद्रिक दंड के स्थान पर परामर्श या चेतावनी देना, जुर्माना राशि में कमी और कुछ उल्लंघनों के लिए अधिकतम सीमा लागू करना, 40 प्रकार के उल्लंघनों पर दंड हटाना और अन्य को युक्तिसंगत बनाना शामिल है। 

सेबी और एक्सचेंजों ने कुल 235 जुर्माना संबं​धित मदों की समीक्षा की। इनमें से, 105 मामूली उल्लंघन अब वित्तीय निरुत्साहन (फाइनैं​शियल डिसइंसेंटिव्स) के रूप में माने जाएंगे, जबकि केवल 90 उल्लंघनों पर ही जुर्माना बरकरार रहेगा। इनमें से 36 में बदलाव किया गया है, पहली बार अपराध करने पर सात को एडवाइजरी के साथ बदला गया है, छह की सीमा तय की गई है और 12 नए जुर्माने पेश किए गए हैं।

Also Read: कोटक ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश अस्थायी रूप से रोका, निवेशकों को दी नई सलाह!

नया फ्रेमवर्क चल रही प्रवर्तन कार्यवाहियों पर भी लागू होगा, जिससे स्टॉक ब्रोकरों को तत्काल राहत मिलेगी।

First Published - October 10, 2025 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट