Corona Remedies IPO: फार्मा कंपनी कोरोना रेमेडीज ने बुधवार को अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 6,500 करोड़ रुपये बैठता है।
कंपनी का 655.37 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। यह पब्लिक इश्यू 8 दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो जाएगा। एंकर निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 5 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं, कोरोना रेमेडीज के शेयर 15 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।
इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 10 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व है। जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी ने आईपीओ का आकार घटाकर 655.37 करोड़ रुपये कर दिया है। जबकि पहले अप्रैल के अंत में दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स में इसका आकार 800 करोड़ रुपये रखा गया था।
ऑफर फॉर सेल के तहत मौजूदा निवेशक सेपिया इन्वेस्टमेंट्स, एंकर पार्टनर्स और सेज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के साथ प्रमोटर्स व्ही अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, इसलिए कंपनी को इस इश्यू से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी। फंड से जुटाए जाने वाला पैसा शेयरहोल्डर्स को जाएगा।
कोरोना रेमेडीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी बुधवार को 125 रुपये पर चल रहा है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को देखते हुए कोरोना रेमेडीज आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 1187 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा है। यह 1,062 रुपये के आईपीओ प्राइस बैंड से 11.77 फीसदी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: IPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बताया
कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद में है और यह फार्मास्यूटिकल फॉर्मुलेशन सेक्टर में सक्रिय है। यह महिलाओं के हेल्थकेयर, कार्डियो-डायबेटो, दर्द, यूरोलॉजी और अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल क्षेत्रों के लिए प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिंग में एक्सपर्टीज रखती है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के विविध पोर्टफोलियो में 67 ब्रांड शामिल हैं, जो कई तरह के चिकित्सीय क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
क्रिसिल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बिक्री प्रदर्शन के आधार पर कोरोना रेमेडीज़ जून 2022 से जून 2025 की अवधि में भारत के शीर्ष 30 फार्मा कंपनियों में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 16.77% CAGR की दर से बढ़ी है। जबकि भारतीय फार्मा मार्केट (IPM) की वृद्धि दर 9.21% CAGR रही।